जमशेदपुर. नोटबंदी की वजह से लाइफ इंश्योरेंस की किश्त जमा करने की अवधि सरकार ने 30 दिन बढ़ा दी है. नोटबंदी के बाद लाइफ इंश्योरेंस की किश्त जमा करने में भी रियायत दी गयी है, ताकि पॉलिसी धारकाें काे एकमुश्त राशि देने में किसी तरह की परेशानी नहीं हाे. इसके लिए ग्रेस पीरियड 30 दिन का दिया गया है. जिन लोगों की प्रीमियम भरने की तारीख 8 नवंबर से 31 दिसंबर के बीच की रही है, वे 30 जनवरी 2017 तक जमा कर सकते हैं. लाइफ इंश्योरेंस काउंसिल ने आइआरडीएआइ को ग्रेस पीरियड 30 दिन बढ़ाने का आदेश दिया है. इस मामले में आरबीआइ पहले ही राहत दे चुका है. लाइफ इंश्योरेंस काउंसिल ने इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अॉथॉरिटी ऑफ इंडिया से कहा है कि वह बीमा की किस्त जमा करने में इस बार ग्रेस पीरियड 30 दिन बढ़ा दें. ऐसा नोटबंदी के बाद लोगों के पास पैसे की किल्लत को देखते हुए किया गया है. आरबीआइ ने भी लाेन का किस्त भरनेवालाें काे 60 दिन की माेहलत पहले ही दे चुका है.
बाजार में दिखने लगा है असर
नोटबंदी के बाद से पेमेंट का तरीका भी बदलने लगा है. अब लाेग पेमेंट में जहां डेबिट-क्रेडिट कार्ड का प्रयाेग कर रहे हैं, तो दूसरी ओर 2000-500 के नाेट भी बाजार में दिखने लगे हैं. दुकानदाराें के मुताबिक ग्राहक बाजार पहुंचने शुरू हाे गये हैं. रिटेल स्टाेर आैर मॉल में ग्राहकाें की संख्या रविवार के दिन अच्छी-खासी देखने काे मिली. 60 प्रतिशत एटीएम रीकेलीब्रेट हो चुके हैं. इसका असर बाजार में भी देखने को मिल रहा है.
