22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधूरी सड़क का सांसद ने नहीं किया उदघाटन

जमशेदपुर : करनडीह, खासमहल अौर बेगनाडीह में रविवार को एक-एक सड़क निर्माण का शिलान्यास सांसद विद्युत वरण महतो, विधायक मेनका सरकार, विधायक रामचंद्र सहिस ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर किया. डेढ़ वर्ष की समय सीमा में पूरी होने वाली तीनों सड़कों (43.89 किलोमीटर) के निर्माण पर 58.41 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. वहीं बहरागोड़ा […]

जमशेदपुर : करनडीह, खासमहल अौर बेगनाडीह में रविवार को एक-एक सड़क निर्माण का शिलान्यास सांसद विद्युत वरण महतो, विधायक मेनका सरकार, विधायक रामचंद्र सहिस ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर किया. डेढ़ वर्ष की समय सीमा में पूरी होने वाली तीनों सड़कों (43.89 किलोमीटर) के निर्माण पर 58.41 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे.
वहीं बहरागोड़ा मार्केट सड़क का निर्माण पूरा नहीं होने के कारण सांसद विद्युत वरण महतो ने उसका उदघाटन करने से इनकार कर दिया. 34 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण पर साढ़े पांच करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे हैं. सांसद ने उक्त सड़क को दस दिन के अंदर पूरा करने का आदेश कार्यपालक अभियंता व एजेंसी को दिया.
शिलान्यास से पूर्व सड़कों का काम शुरू. करनडीह, खासमहल अौर बेगनाडीह में सड़क शिलान्यास से पूर्व सड़कों का निर्माण शुरू हो गया. पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता संजय सिंह ने बताया कि सड़क निर्माण शुरू नहीं किया गया, बल्कि आस-पास के इलाके की सफाई की गयी है.
इस बारे में सांसद विद्युत वरण महतो व विधायक मेनका सरदार ने कहा कि शीतकालीन सत्र के कारण संवेदक को सड़क निर्माण के लिए जरूरी तैयारी कर लेने को कहा गया था, ताकि शिलान्यास के बाद सड़क निर्माण में देरी नहीं हो. ये मौजूद थे. सांसद विद्युत वरण महतो, पोटका विधायक मेनका सरदार, जुगसलाई के विधायक रामचंद्र साहिस, जिला परिषद चेयरमैन बुलुरानी सिंह, संजय सिंह, किशोर यादव आदि.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें