हरियाणा. टाटा मोटर्स और किंगफिशर एयरलाइंस के ऊपर 1,000 करोड़ रुपये से अधिक का कर बकाया है. केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री संतोष गंगवार ने शुक्रवार को संसद में एक लिखित उत्तर में कहा कि चार कंपनियों- टाटा मोटर्स, किंगफिशर्स एयरलाइंस, कर्नाटक इंडस्ट्रियल एरिया डेवलपमेंट बोर्ड, कर्नाटक हाउसिंग बोर्ड के पास 1,000 करोड़ रुपए से अधिक का अप्रत्यक्ष कर बकाया है.
टाटा मोटर्स के पास कुल 96 मामलों में 1,145.85 करोड़ रुपये का कर बकाया है, जबकि किंगफिशर एयरलाइंस के पास 1,012.96 करोड़ रुपये बकाया है. कर्नाटक इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बोर्ड के पास 2,590 करोड़ रुपये का अप्रत्यक्ष कर बकाया है, जबकि कर्नाटक हाउसिंग बोर्ड के पास 1,083 करोड़ रुपये बकाया है.

