7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टाटानगर: पावर बॉक्स में घुसी बच्ची, मौत

जमशेदपुर : टाटानगर स्टेशन के कैरेज कॉलोनी के पास खेल-खेल में रेलवे पावर जंक्शन बॉक्स में छुपने गयी 12 वर्षीया बच्ची 11 हजार वोल्ट की चपेट में आकर जल कर खाक हो गयी. उसका नाम आंगुली था तथा वह खानाबदोश परिवार की थी. परिवार के 14 सदस्य मंगलवार को ही समस्तीपुर से शहर आये हैं […]

जमशेदपुर : टाटानगर स्टेशन के कैरेज कॉलोनी के पास खेल-खेल में रेलवे पावर जंक्शन बॉक्स में छुपने गयी 12 वर्षीया बच्ची 11 हजार वोल्ट की चपेट में आकर जल कर खाक हो गयी. उसका नाम आंगुली था तथा वह खानाबदोश परिवार की थी. परिवार के 14 सदस्य मंगलवार को ही समस्तीपुर से शहर आये हैं तथा रेल पटरी के पास रह रहे हैं. सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची बर्मामाइंस पुलिस ने शव के अवशेष को कब्जे में ले लिया है. शुक्रवार को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जायेगा. इस संबंध में मृतका के बड़े भाई ने बर्मामाइंस थाना में लिखित आवेदन दिया है जिसके बाद पुलिस ने यूडी केस दर्ज कर लिया है.
ऐसे हुआ हादसा : बताया जाता है कि गुरुवार की शाम अांगुली अपने साथ आये बच्चों के साथ लुका-छुपी खेल रही थी. इसी क्रम में वह छुपने के लिए उसने पावर जंक्शन बॉक्स का गेट खोला और उसमें घुसना चाहा. उसके अंदर घुसते ही बॉक्स से जोर से झटके के साथ आवाज आयी और आग की लपट निकलने लगी. प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक करीब 10 मिनट में बच्ची का शरीर जल कर राख हो गया. वहीं, शॉर्ट सर्किट के कारण आस पास रेलवे विभाग की लाइट गुल हो गयी. सूचना पाकर परिवार व आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. घटना की जानकारी बर्मामाइंस पुलिस और आरपीएफ को दी गयी. बच्ची के भाई ने बताया कि वे लोग मधुमक्खी के छत्ते से मधु निकालने का काम करते है. इसी उद्देश्य से यहां दो दिन पहले आये थे.
बॉक्स में नहीं था लॉक
आस पास के लोगों ने बताया कि अगर पावर जंक्शन बॉक्स में लॉक लगा होता तो यह हादसा नहीं होता. कहीं न कहीं इसमें लापरवाही बरती गयी है.
15 मिनट रहा ब्लैक आउट
घटना के साथ ही टाटानगर रेलवे स्टेशन पर ब्लैक आउट हो गया. प्लेटफाॅर्म पर यात्रियों द्वारा शोर मचाया जाने लगा. करीब 15 मिनट के बाद स्टेशन पर बिजली आयी. इस दौरान बुकिंग काउंटर का लिंक भी फेल हो गया था.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel