जमशेदपुर: बागबेड़ा गिद्यी झोपड़ी के रहने वाले बुतरू तिरका की पत्थर से कुचल कर हत्या करने वाले आरोपियों की जानकारी बागबेड़ा पुलिस ने लगा ली है. पुलिस ने बताया कि चाईबासा के मंझारी थानांतर्गत निवासी धनीराम बिरुवा ने की है. हत्या का कारण पुलिस प्रेम प्रसंग बता रही है. आरोपी धनीराम बिरुवा अब तक फरार है. जबकि उसके अन्य दो तीन साथियाें को पुलिस पकड़ कर बागबेडा थाना में रखी है. हत्या के बाद डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर विमल कुमार ने घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की.
साथ ही बस्ती के विशाल सिंकू, मुन्ना सिंकू व राहूल सिंकू से घटना के बारे में पूछताछ की. पुलिस ने बताया कि स्वर्गीय गोविंद सिंकू बुतरू का फुफेरा भाई था. मौत होने के बाद उसकी पत्नी रानीडीह में अकेली रह रही थी.
इसी बीच धनीराम का और गोविंद की पत्नी से दोस्ती हो गयी. कुछ दिन के बाद गोविंद की पत्नी से बुतरू भी ज्यादा बात-चीत करने लगा. इसको लेकर धनीराम और बुतरू के बीच तनाव हो गया. दोनों के बीच दो बार मारपीट भी हुई. मारपीट के बाद धनीराम ने बुतरू को गोविंद के घर पर नहीं आने और गोविंद की पत्नी से बात नहीं करने को कहा था. साथ ही जान मारने की धमकी भी दी थी, लेकिन मना करने के बाद भी मंगलवार की रात को धनीराम ने बुतरू को गोविंद की पत्नी के साथ देखा. देर रात जब बुतरू अपनी साइकिल से घर जा रहा था. इसी बीच धनीराम ने गिद्यी झोपड़ी के पास उसे रोक कर उसके साथ मरपीट की. मारपीट करने के बाद धनीराम ने बुतरू को पत्थर से तीन-चार बार कुचल कर वार मार दिया. मारने के बाद धनीराम मौके से फरार हो गया है. बागबेड़ा थाना प्रभारी जीतेंद्र ठाकुर ने बताया कि बुतरू के बहनोई राजेश हेम्ब्रम के बयान पर धनीराम बिरूवा के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है.