संशोधित विज्ञापन का प्रकाशन 25 नवंबर तक किया जायेगा. इसके साथ ही 15 दिनों के आवेदन आमंत्रित किये जायेंगे. पूर्व में प्रकाशित विज्ञापन के आधार पर प्राप्त आवेदनों में से उन अभ्यर्थियों के आवेदन रद्द होंगे, जो अन्य जिलों के निवासी हैं. कार्मिक विभाग के आदेश के आलोक में यह निर्णय लिया गया है. विभाग के आदेशानुसार कस्तूरबा विद्यालयों में संबंधित जिले के निवासी अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जानी है.
Advertisement
कस्तूरबा में नियुक्त होंगे पूर्वी सिंहभूम के अभ्यर्थी
जमशेदपुर. जिले के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में कक्षा 6 से 8 तक के लिए होनेवाली शिक्षक समेत अन्य पदों पर स्थानीय यानी पूर्वी सिंहभूम के निवासी अभ्यर्थियों की ही नियुक्ति होगी. इस संबंध में मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय में जिला शिक्षा चयन समिति की बैठक में निर्णय लिया गया. इसके तहत नियुक्ति के […]
जमशेदपुर. जिले के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में कक्षा 6 से 8 तक के लिए होनेवाली शिक्षक समेत अन्य पदों पर स्थानीय यानी पूर्वी सिंहभूम के निवासी अभ्यर्थियों की ही नियुक्ति होगी. इस संबंध में मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय में जिला शिक्षा चयन समिति की बैठक में निर्णय लिया गया. इसके तहत नियुक्ति के लिए पूर्व में प्रकाशित विज्ञापन में संशोधन किया जायेगा. इसके साथ ही फिर से आवेदन आमंत्रित किये जायेंगे.
नौवीं से 12वीं तक के लिए रोस्टर स्वीकृत
बैठक में कस्तूरबा विद्यालयों में कक्षा 9 से 12वीं तक के लिए शिक्षिका नियुक्ति के रोस्टर को समिति ने स्वीकृति प्रदान कर दी. जिले के 9 कस्तूरबा विद्यालयों में विभिन्न विषयों में 81 पदों पर नियुक्ति होगी. यह नियुक्ति अनुबंध के आधार पर मार्च 2017 तक के लिए होगी. बैठक उपायुक्त अमित कुमार की अध्यक्षता में हुई. इसमें जिला शिक्षा पदाधिकारी आरकेपी सिंह, जिला शिक्षा अधीक्षक बांके बिहारी सिंह एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement