Advertisement
केस दर्ज है हत्या का, समीक्षा रिपोर्ट में गिरने से मौत बतायी
18 नवंबर की सुबह सालगाझड़ी रेलवे केबिन से पुलिस ने बरामद किया था राजू का शव रेल थाने में राजू के भाई के बयान पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला है दर्ज जमशेदपुर. सलगाझड़ी में पिछले दिनों हुई राजू की मौत के मामले में टाटानगर रेल पुलिस की अनोखी कार्रवाई सामने आयी है. रेल […]
18 नवंबर की सुबह सालगाझड़ी रेलवे केबिन से पुलिस ने बरामद किया था राजू का शव
रेल थाने में राजू के भाई के बयान पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला है दर्ज
जमशेदपुर. सलगाझड़ी में पिछले दिनों हुई राजू की मौत के मामले में टाटानगर रेल पुलिस की अनोखी कार्रवाई सामने आयी है. रेल पुलिस ने एक अोर जहां अज्ञात के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की है, वहीं समीक्षा रिपोर्ट में शराब पीकर गिरने से मौत होना बताया गया है. पुलिस की कार्रवाई से दोनों में क्या सच्चाई है, यह सवाल उठ रहा है.
वहीं दूसरी अोर, इससे आरोपी पक्ष को लाभ मिल सकता है. मामले के संबंध में बताया जाता है कि 18 नवंबर की सुबह राजू का शव सलगाझड़ी रेलवे केबिन में परसुडीह पुलिस ने बरामद किया था.
लेकिन रेलवे क्षेत्र में होने के कारण परसुडीह पुलिस ने केस टाटानगर रेल पुलिस के हवाले कर दिया था. उसके बाद रेल पुलिस ने शव का मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट बनाने के दौरान मौत का कारण नशे की स्थिति में गिरने और चोट लगने से बताया है. लेकिन दूसरी तरफ टाटानगर रेल थाना में मृतक राजू के भाई राहुल के बयान पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. रविवार की दोपहर को रेल पुलिस ने मृतक के चचेरा भाई रवि किशन और अमित कुमार को थाना बुला कर काफी देर तक पूछताछ की थी.
रेल थाना प्रभारी ने बताया कि रेलवे केबिन में मिली राजू की लाश वाले मामले में हत्या का केस दर्ज कर अनुसंधान की जा रही है. लेकिन अब तक हत्यारा के बारे में जानकारी नहीं मिल पायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement