सी बीच का लुत्फ उठाया
जमशेदपुर : पुरी भ्रमण के लिए गये कोल्हान के तीर्थ यात्रियों ने रविवार को कोणार्क सूर्य मंदिर अौर चंद्रभागा समुद्र तट का भ्रमण किया. रविवार रात आठ बजे मालतीपाटपुर स्टेशन से कोल्हान के तीर्थ यात्रियों को लेकर स्पेशल ट्रेन टाटानगर के लिए रवाना हुई, जिसके सोमवार की सुबह जमशेदपुर पहुंचने की उम्मीद है. शुक्रवार की रात टाटानगर से रवाना होने के बाद कोल्हान के 805 तीर्थ यात्रियों ने शनिवार को भगवान जगन्नाथ मंदिर के दर्शन किये. होटल में ठहराने, भोजन की व्यवस्था के बाद रविवार की सुबह 16-17 बसों पर सवार होकर सभी तीर्थ यात्री कोणार्क के सूर्य मंदिर, राम चंडी मंदिर, पुरी बीच, चंद्रभागा बीच का भ्रमण किया. सभी ने सूर्य मंदिर को देखा अौर खरीदारी की. दोपहर के भोजन के बाद सभी को चंद्रभागा समुद्र तट लाया लाया. तीर्थ तात्रियों ने समुद्र की लहरों का आनंद उठाया.
इसके बाद राम चंडी मंदिर का दर्शन कर शाम में सभी स्टेशन पहुंचे. भ्रमण के दौरान तीर्थ यात्रियों के साथ गाइड अौर गार्ड भी थे. सभी तीर्थ यात्रियों ने सरकार अौर योजना की सराहना की. पूर्वी सिंहभूम जिले के तीर्थ यात्रियों को लेकर गये नोडल अॉफिसर आइटीडीए के परियोजना निदेशक परमेश्वर भगत ने कहा कि तीर्थ यात्रियों के लिए आइआरसीटीसी ने काफी अच्छा व्यवस्था की थी. ठहरने, भोजन, नाश्ता, घुमाने से लेकर अन्य सारी व्यवस्था की गयी थी. यात्रियों को किसी तरह की परेशानी नहीं हुई. सभी तीर्थ यात्रियों को अच्छे होटल के कमरों में ठहराया गया था.