अध्यक्ष आर रवि प्रसाद, महामंत्री बीके डिंडा, डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी टुन्नू, उपाध्यक्ष शाहनवाज आलम और सहायक सचिव धर्मेंद्र उपाध्याय की मौजूदगी में मैनेजमेंट की ओर से वीपी सुरेश कुमार, चैतन्य भानु और प्रबल सेन के बीच बातचीत हुई. बातचीत में एलडी- 2 के मैकेनिकल में वर्तमान मैनपावर 95 को घटाकर 84 करने का प्रस्ताव दिया गया, जिसके बाद उसको 93 पर फाइनल किया गया.
इसी तरह इसी विभाग के वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट (डब्ल्यूडब्ल्यूटीपी) का मैनपावर को 15 में फाइनल किया गया, जहां 22 लोग कार्यरत थे और मैनेजमेंट चाह रहा था कि 4 मैनपावर तय हो. इसी तरह सप्लाइ चेन विभाग में चार मैनपावर था, जिसको तीन में तय किया गया. कुल मिलाकर तीनों सेक्शन में कमी आयी. अध्यक्ष आर रवि प्रसाद के विभाग में इस तरह का समझौता होने से कर्मचारियों में नाराजगी देखी जा रही है.