जमशेदपुर: मानगो अक्षेस में दिन के साथ-साथ अब रात में भी सफाई की जायेगी. मानगो अक्षेस राज्य में पहला निकाय है, जहां रात्रिकालीन सफाई की सुविधा शुरू हुई है. मंगलवार की शाम को धालभूम एसडीओ सूरज कुमार ने रात में सफाई करने के अभियान का शुभारंभ किया. एसडीओ ने मानगो अक्षेस के विशेष पदाधिकारी जगदीश […]
जमशेदपुर: मानगो अक्षेस में दिन के साथ-साथ अब रात में भी सफाई की जायेगी. मानगो अक्षेस राज्य में पहला निकाय है, जहां रात्रिकालीन सफाई की सुविधा शुरू हुई है. मंगलवार की शाम को धालभूम एसडीओ सूरज कुमार ने रात में सफाई करने के अभियान का शुभारंभ किया. एसडीओ ने मानगो अक्षेस के विशेष पदाधिकारी जगदीश प्रसाद यादव व टीम के साथ मानगो चौक से लेकर बड़ा हनुमान मंदिर तक पैदल मार्च कर दुकानदार, होटल, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के लोगों को साफ-सफाई रखने, दुकानों, होटलों अौर घरों का कचरा सड़क पर नहीं फेंकने का अनुरोध किया. साथ ही भविष्य में गंदगी फैलाते पकड़े जाने पर निकाय अधिनियम के तहत जुर्माना लगाने की चेतावनी भी दी.
मानगो अक्षेस में रोजाना शाम छह से रात दस बजे तक सफाई के लिए शिड्यूल तैयार किया गया है, हालांकि ज्यादा ठंढ पड़ने पर शाम पांच बजे से लेकर रात नौ बजे तक सफाई करने की भी योजना है.
तीन प्रमुख सड़कें चिह्नित : रात्रिकालीन सफाई के लिए मानगो ब्रिज से लेकर एमडीएम मेडिकल कॉलेज तक डिमना रोड, मानगो चौक से लेकर पारडीह चौक तक अौर मानगो से ओल्ड पुरुलिया रोड से होते हुए चेपापुल तक रोड शामिल है.
पहले दिन मानगो चौक से लेकर बड़ा हनुमान मंदिर तक अौर मानगो ब्रिज से लेकर मून सिटी तक रोड के दोनों अोर सफाई की गयी. विशेष सफाई अभियान में विशेष पदाधिकारी के अलावा सिटी मैनेजर, 40 मजदूरों की पूरी टीम थी.