22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैदल मार्च कर रैली में पहुंचेंगे कार्यकर्ता

जमशेदपुर : झामुमाे जिलाध्यक्ष रामदास साेरेन ने कहा कि 15 नवंबर की जनाक्राेश रैली में पार्टी कार्यकर्ता शहर के सभी मार्गाें से पैदल मार्च करते हुए गाेपाल मैदान पहुंचेंगे. पटमदा, चांडिल, बहरागाेड़ा, घाटशिला के कार्यकर्ता साकची आम बागान में जुटेंगे. वहां से जिला समिति के नेतृत्व में गोपाल मैदान तक पहुंचेंगे. सरायकेला, राजनगर, खरसावां के […]

जमशेदपुर : झामुमाे जिलाध्यक्ष रामदास साेरेन ने कहा कि 15 नवंबर की जनाक्राेश रैली में पार्टी कार्यकर्ता शहर के सभी मार्गाें से पैदल मार्च करते हुए गाेपाल मैदान पहुंचेंगे. पटमदा, चांडिल, बहरागाेड़ा, घाटशिला के कार्यकर्ता साकची आम बागान में जुटेंगे.

वहां से जिला समिति के नेतृत्व में गोपाल मैदान तक पहुंचेंगे. सरायकेला, राजनगर, खरसावां के कार्यकर्ता आदित्यपुर में जुटेंगे, जहां से काेल्हान प्रभारी चंपई साेरेन के नेतृत्व में आगे बढ़ेंगे. जादूगाेड़ा, पाेटका, मुसबानी,जुगसलाई, बागबेड़ा, चाईबासा से आनेवाले कार्यकर्ता बिष्टुपुर वोल्टॉस चाैक से केंद्रीय नेताआें के नेतृत्व में गाेपाल मैदान की आेर जुलूस की शक्ल में कूच करेंगे. दाेपहर एक बजे सभी तरफ से पैदल मार्च आरंभ हाे जायेगा, ताकि दाे बजे से पहले सभी गाेपाल मैदान पहुंच जायें.

उलियान स्थित शहीद निर्मल महताे सामुदायिक भवन में शनिवार काे आयाेजित 12 थाना समितियाें की बैठक में रामदास साेरेन ने कहा कि दाे दिन पूरे जिला में माइक से रैली के संबंध में प्रचार किया जायेगा. थाना समितियाें के अध्यक्ष-सचिव बाहर से आनेवाले लाेगाें की सहायता करेंगे. बैठक में माेहन कर्मकार, लालटू महताे, सुमन महताे, कमलजीत काैर गिल, प्रमाेद लाल, महावीर मुर्मू, राजीव कुमार महताे काबलू, गुरमीत सिंह गिल, पीके राय, इंदरपाल सिंह समेत कई माैजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें