25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांगा 1000, शहर पहुंचा 100 करोड़

जमशेदपुर. शहर के बैंकों में लोगों को पैसे देने और एक्सचेंज करने के अलावा एटीएम समेत तमाम इस्तेमाल के लिए सौ करोड़ रुपये की पहली खेप पहुंच चुकी है. शहर में चार चेस्ट बैंक हैं, जहां रुपये रखे होते हैं और यहीं से सारे बैंकों में पैसे बांटे जाते हैं. इसमें बिष्टुपुर स्थित स्टेट बैंक […]

जमशेदपुर. शहर के बैंकों में लोगों को पैसे देने और एक्सचेंज करने के अलावा एटीएम समेत तमाम इस्तेमाल के लिए सौ करोड़ रुपये की पहली खेप पहुंच चुकी है. शहर में चार चेस्ट बैंक हैं, जहां रुपये रखे होते हैं और यहीं से सारे बैंकों में पैसे बांटे जाते हैं. इसमें बिष्टुपुर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा, बिष्टुपुर के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा, बिष्टुपुर स्थित बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा और बिष्टुपुर स्थित बैंक ऑफ बड़ोदा की मुख्य शाखा शामिल हैं. इन बैंकों में सौ करोड़ रुपये पहुंच चुके हैं.

हालांकि, इन बैंकों की ओर से शहर की जरूरत को देखते हुए 1000 करोड़ रुपये की मांग की गयी थी, लेकिन रिजर्व बैंक ने इन चेस्ट के मैनेजरों को कहा है कि फिलहाल सौ करोड़ रुपये में काम चलाये और एक से दो दिनों में और भी रुपये आ जायेंगे. ऐसी परिस्थिति में हालत पूरी तरह सामान्य होने में कुछ दिन और लग सकते हैं.

चारों बैंकों के एजीएम को खाने तक की नहीं मिली फुरसत. इन चारों बैंकों के एजीएम को खाने की फुरसत तक नहीं थी. कैश को मैनेज करना, उसको रखना, उसका इंट्री कराना और फिर उसके डिस्ट्रीब्यूशन को करने का काम काफी मुश्किल भरा था. देर रात तक बैंकों में यह काम होता रहा.
स्टेट बैंक ने मांगा 300 करोड़, मिला 40 करोड़. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से 300 करोड़ रुपये की डिमांड आरबीआइ से की गयी थी. इसके बदले में 40 करोड़ रुपये ही मिल पाया. इस बैंक से कई बैंक जुड़े हुए हैं. 40 करोड़ रुपये में ज्यादातर 2000 रुपये के नोट ही हैं, जबकि सौ रुपये के नोट कम ही हैं और पांच सौ रुपये के नोट भी इसमें नहीं दिये गये हैं. इस बैंक की अपनी 50 शाखाएं हैं, जबकि 132 एटीएम. सारी शाखाओं के बचे हुए पैसों का इस्तेमाल करने और फिर उसको एटीएम में डालने को कहा गया है.
बैंक ऑफ बड़ोदा ने मांगा 200 करोड़, मिले 20 करोड़. बैंक ऑफ बड़ोदा के बिष्टुपुर ब्रांच की ओर से करीब 200 करोड़ रुपये का डिमांड मिला है. उसके बदले करीब 20 करोड़ रुपये ही बैंक ऑफ बड़ौदा को देर रात तक मिल जायेगा. बैंक ऑफ बड़ौदा के 16 शाखाएं हैं, जबकि 54 एटीएम हैं. यहां भी हालात सामान्य होने में दो-तीन दिन लग सकते हैं.
सेंट्रल बैंक को मिला 20 करोड़, मांगा 250 करोड़. सेंट्रल बैंक को कुल 20 करोड़ रुपये नगद के तौर पर मिल चुका है. हालांकि बैंक की ओर से 250 करोड़ रुपये की मांग की गयी थी. यहां कुल 18 ब्रांच हैं और करीब 20 एटीएम. ब्रांच और एटीएम की संख्या को देखते हुए यह राशि नाकाफी है.
बैंक ऑफ इंडिया ने मांगा 250 करोड़, मिला सिर्फ 20 करोड़. बैंक ऑफ इंडिया ने आरबीआइ को रिक्विजिशन 250 करोड़ रुपये का दिया था, लेकिन करीब 20 करोड़ रुपये के दो हजार रुपये के नोट ही मिले हैं. पांच सौ रुपये के नोट की संख्या काफी कम है. बैंक ऑफ इंडिया की कुल शाखाएं 102 है जबकि एटीएम 160.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें