सुनीता के परिजन गुरुवार को उलीडीह थाना पहुंचेंगे. दिल्ली पुलिस सुनीता को गुरुवार को जमशेदपुर कोर्ट में प्रस्तुत करेगी. सुनीता को दिल्ली पुलिस की टीम उलीडीह थाना में पूछताछ कर रही है. एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने दिल्ली पुलिस द्वारा सुनीता को गिरफ्तार करने की पुष्ठि करते हुए कहा कि अधिकारी का मोबाइल चोरी में पुलिस छानबीन करते हुए उलीडीह थाना पहुंची है.
Advertisement
दिल्ली में उड़ाया मोबाइल, जमशेदपुर से हुई गिरफ्तार
जमशेदपुर: दिल्ली में एक अधिकारी का मोबाइल व रुपये चोरी करने के मामले में दिल्ली पुलिस की टीम ने उलीडीह में एक घर में काम करने वाली युवती सुनीता हेम्ब्रम को गिरफ्तार किया है. सुनीता मूल रूप से मनोहरपुर थाना क्षेत्र के महुलडिया गांव की रहने वाली है. दिल्ली पुलिस की टीम ने मनोहरपुर पुलिस […]
जमशेदपुर: दिल्ली में एक अधिकारी का मोबाइल व रुपये चोरी करने के मामले में दिल्ली पुलिस की टीम ने उलीडीह में एक घर में काम करने वाली युवती सुनीता हेम्ब्रम को गिरफ्तार किया है. सुनीता मूल रूप से मनोहरपुर थाना क्षेत्र के महुलडिया गांव की रहने वाली है. दिल्ली पुलिस की टीम ने मनोहरपुर पुलिस के माध्यम से सुनीता के परिजनों से संपर्क साधा है.
चार-पांच दिन ही काम की थी सुनीता
पटमदा डीएसपी अजय केरकेट्टा ने बताया कि मनोहरपुर में रहने वाली सुनीता कुछ माह पहले प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से रांची होते हुए दिल्ली पहुंची और वहां कुछ लोगों ने उसे उक्त अधिकारी के घर पर नौकरानी का काम करने को कहा. सुनीता चार-पांच दिनों तक काम की. इसके बाद सुनीता वहां से भाग गयी. सुनीता जिस फोन को चुराकर साथ लायी थी, दिल्ली पुलिस की टीम मोबाइल फोन को ट्रैक करते उलीडीह पहुंची. दिल्ली पुलिस सुनीता पर मोबाइल फोन के अलावा पांच हजार रुपये चोरी करने का आरोप लगा रही है, जबिक सुनीता ने सिर्फ मोबाइल फोन चोरी करने की बात स्वीकार की है. सुनीता ने पुलिस को बताया कि वह ढ़ाई सौ रुपये लेकर दिल्ली से चली थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement