इस मौके पर आकाश दुबे, मो उमाउद्दीन, अजय भगत, उत्तम गुहा, कैसर खान, अजय, आरएन सिंह, प्रकाश विश्वकर्मा, जेपी मुखिया, चिंटू, प्रवीण, मनोज सिन्हा,विजय,आरआर दुबे आदि मौजूद थे.
Advertisement
टाटा मोटर्स : हटाये गये बाइ सिक्स, स्थायी करेंगे काम
जमशेदपुर : टेल्को वर्कर्स यूनियन ने मंगलवार को खेमे में बंटकर सीकेडी स्पेयर पार्ट्स, फास्नर्स विभाग में कार्यरत बाइ सिक्स और स्थायी कर्मचारियों को हटाने का प्रबंधन के समक्ष विरोध दर्ज कराया. प्रबंधन ने दोनों खेमे के नेताओं को दोनों विभाग में कार्यरत कंपनी के स्थायी कर्मचारियों को आउटसोर्स के बाद वहां से नहीं हटाने […]
जमशेदपुर : टेल्को वर्कर्स यूनियन ने मंगलवार को खेमे में बंटकर सीकेडी स्पेयर पार्ट्स, फास्नर्स विभाग में कार्यरत बाइ सिक्स और स्थायी कर्मचारियों को हटाने का प्रबंधन के समक्ष विरोध दर्ज कराया. प्रबंधन ने दोनों खेमे के नेताओं को दोनों विभाग में कार्यरत कंपनी के स्थायी कर्मचारियों को आउटसोर्स के बाद वहां से नहीं हटाने का आश्वासन दिया. सोमवार को प्रबंधन ने दोनों विभागों को आउटसोर्स कर इन विभागों में कार्यरत बाइ सिक्स और स्थायी कर्मचारियों को प्लांट वन में मंगलवार को रिपोर्ट करने को कहा था. सोमवार को आउटसोर्स किये जाने के बाद वहां कार्यरत कर्मचारी अध्यक्ष से उनके मनीष पार्क आवास जाकर इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की थी.
नये जगह पर बाइ सिक्स कर्मियों ने दिया योगदान : मंगलवार को टाटा मोटर्स कंपनी के सीकेडी स्पेयर पार्ट्स, फास्नर्स विभाग में कार्यरत बाइ सिक्स कर्मचारियों ने प्लांट वन के एसेंबली लाइन वन में योगदान दिया. अब सभी कर्मचारी सीधे प्रोडक्शन से जुड़कर कार्य करेंगे. इधर चरचा है कि टाटा मोटर्स कंपनी में अब प्रोडक्शन से सीधे ठेकाकर्मी नहीं जुड़ेंगे. जहां- जहां ठेकाकर्मी प्रोडक्शन से सीधे जुड़े हैं. वहां ठेका कर्मियों को हटा प्रोडक्शन से अब तक सीधे नहीं जुड़े बाइ सिक्स कर्मचारियों को आनेवाले समय में लगाया जायेगा.
10 बजे अध्यक्ष, महामंत्री ने जताया विरोध : अध्यक्ष अमलेश कुमार, महामंत्री प्रकाश कुमार और सहायक सचिव नवीन कुमार सुबह 10 बजे जनरल ऑफिस जाकर आइआर अधिकारी प्रमोद कुमार से मुलाकात कर बाइ सिक्स,स्थायी कर्मचारियों को नहीं हटाने की मांग की. प्रबंधन से स्थायी कर्मचारियों को नहीं हटाने का आश्वासन मिलने के बाद तीनों नेता प्लांट थ्री जाकर कर्मचारियों को इसकी सूचना दी.
बैठक कर ऑफिस बियररों ने किया विरोध : मंगलवार को टेल्को वर्कर्स यूनियन के नेताओं ने कार्यकारी अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते की अध्यक्षता में बैठक की. बैठक के दौरान महामंत्री को बुलाया गया, लेकिन वे यूनियन ऑफिस नहीं आये. बैठक में कंपनी के दो विभागों को आउटसोर्स किये जाने पर नाराजगी जाहिर की और प्रबंधन से मिलने का निर्णय लिया गया. बैठक के उपरांत इसके उपरांत सभी ऑफिस बियरर जनरल ऑफिस जाकर आइआर अधिकारी प्रमोद से मुलाकात की. स्थायी कर्मचारियों को नहीं हटाने का अाश्वासन मिलने पर सभी लौट गये.
इस मौके पर आकाश दुबे, मो उमाउद्दीन, अजय भगत, उत्तम गुहा, कैसर खान, अजय, आरएन सिंह, प्रकाश विश्वकर्मा, जेपी मुखिया, चिंटू, प्रवीण, मनोज सिन्हा,विजय,आरआर दुबे आदि मौजूद थे.
श्रेय लेने में भी खेमे में बंटी यूनियन
आखिर किसके कारण प्रबंधन ने एक दिन पूर्व कंपनी के दो विभागों में कार्यरत स्थायी कर्मचारियों को हटाने का फैसला मंगलवार को वापस ले लिया. अध्यक्ष- महामंत्री का कहना है कि उनके कहने पर फैसला रुका. तो दूसरी तरफ ऑफिस बियरर भी प्रबंधन के फैसले को वापस लेने में अपनी अहम भूमिका मान रहे हैं. ऑफिस बियररों का कहना है कि यूनियन का संचालन यूनियन ऑफिस से होगा. आखिर कब तक शीर्ष नेता यूनियन ऑफिस नहीं आयेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement