Advertisement
दीपावली में जीरो कट बिजली का दावा
अौद्योगिक कंपनियों की बिजली काटकर आवासीय इलाकों में होगी आपूर्ति लोड बढ़ने पर ट्रांसफॉर्मर उड़ने के खतरे से निपटने के लिए सब डिवीजन स्तर पर टीम अलर्ट रहेगी जमशेदपुर : बिजली विभाग ने दीपावली में जीरो कट बिजली आपूर्ति का दावा किया है. शुक्रवार को प्रभात खबर से बातचीत में विद्युत जीएम एसके सिंह ने […]
अौद्योगिक कंपनियों की बिजली काटकर आवासीय इलाकों में होगी आपूर्ति
लोड बढ़ने पर ट्रांसफॉर्मर उड़ने के खतरे से निपटने के लिए सब डिवीजन स्तर पर टीम अलर्ट रहेगी
जमशेदपुर : बिजली विभाग ने दीपावली में जीरो कट बिजली आपूर्ति का दावा किया है. शुक्रवार को प्रभात खबर से बातचीत में विद्युत जीएम एसके सिंह ने कहा कि कोल्हान के सभी विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को दीपावली के दिन खासकर शाम से लेकर रात तक उनके इलाके में निर्बाध विद्युत आपूर्ति करने का स्पष्ट आदेश दिया गया है. विशेष परिस्थिति को छोड़कर अकारण शट डाउन या मरम्मत के नाम पर आपूर्ति बंद नहीं करने को कहा गया है. सब डिवीजन स्तर पर बिजली फॉल्ट होने पर तुरंत दुरुस्त करने का आदेश दिया गया है.
जुगसलाई : 10 लाइन मैन के बीच टूल व सेफ्टी किट बांटा गया. जुगसलाई विद्युत सब डिवीजन में 10 लाइनमैन, इलेक्ट्रशियन से बीच शुक्रवार को हेलमेट, सेफ्टी बेल्ट, जैकेट, जम बूट, दास्ताना आदि बांटे गये. यह जानकारी जुगसलाई विद्युत सब डिवीजन के एसडीओ इमरान मुर्तुजा ने दी.
85 बकायेदारों के कनेक्शन काटे गये. शुक्रवार को गैर कंपनी इलाके में 85 बकायेदारों के विद्युत कनेक्शन काटे गये. उनपर 13.02 लाख रुपये बिजली बिल बकाया था. इसमें मानगो सब डिवीजन में 20, करनडीह में 36, जुगसलाई में 36 अौर छोटागोविंदपुर सब डिवीजन में 19 बकायेदारों का कनेक्शन काटा गया. यह जानकारी जमशेदपुर विद्युत कार्यपालक अभियंता सिद्धार्थ शर्मा ने दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement