जमशेदपुर. शराब काराेबारी राजेंद्र मेहता, निपम मेहता आैर जाेगेंद्र यादव के ठिकानाें से बरामद डायरी में घूस-मंथली के मामले की छानबीन आयकर विभाग के अधिकारियाें ने शुरू कर दी है. आयकर अन्वेषण ब्यूराे के उप निदेशक विजय कुमार के कार्यालय में शुक्रवार काे आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त आैर बड़ा बाबू का बयान दर्ज किया गया. उक्त दाेनाें पदाधिकारियाें ने डायरी में उल्लेख की गयी बाताें काे गलत बताया. कहा कि उन्हाेंने किसी भी शराब व्यवसायी से घूस-मंथली नहीं ली है.
अन्वेषण ब्यूराे कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार उनका बयान रिकार्ड कर लिया गया है. अब अाबकारी के अन्य पदाधिकारियाें का बयान भी दर्ज किया जायेगा. इसके अलावा जिन पुलिस पदाधिकारियाें का नाम डायरी में लिखा हुआ है, उन्हें भी जल्द नाेटिस भेज कर पूछताछ के लिए बुलाया जायेगा.
आयकर विभाग ने जुलाई माह में शराब काराेबारियाें के ठिकानाें पर छापेमारी की थी, इस दाैरान 50 लाख रुपये से अधिक की नकदी के अलावा अवैध लेन-देन के कागजात मिले थे. छापामारी के दाैरान डायरी के बरामद हाेने के बाद इसका गंभीरता से अध्ययन किया गया, जिसके बाद आबकारी आैर अन्य काे भी पूछताछ के दायरे में लाने का फैसला किया गया. नवंबर माह में इस मामले की विस्तृत जांचकर आयकर विभाग रिपाेर्ट साैंप देगा.