25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुंदरनगर: थाने से महज एक किमी दूर माइका मोल्ड कंपनी में डकैतों‍ ने बोला धावा,फैक्ट्री में 25 लाख का डाका

जमशेदपुर : सुंदरनगर थाने से महज एक किलोमीटर दूर ब्यांगबिल स्थित माइका मोल्ड कंपनी में नकाबपोश 10 अपराधियों ने चौकीदार (भरत महतो और सुमित महतो) को बंधक बना कर कंपनी से तांबे से बने करीब 25 लाख रुपये के सामान लेकर फरार हो गये. इस दौरान वे कंपनी में लगे सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर भी […]

जमशेदपुर : सुंदरनगर थाने से महज एक किलोमीटर दूर ब्यांगबिल स्थित माइका मोल्ड कंपनी में नकाबपोश 10 अपराधियों ने चौकीदार (भरत महतो और सुमित महतो) को बंधक बना कर कंपनी से तांबे से बने करीब 25 लाख रुपये के सामान लेकर फरार हो गये. इस दौरान वे कंपनी में लगे सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर भी लेते गये. घटना शनिवार तड़के करीब दो से चार बजे के बीच की है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डंडे, रॉड, चाकू से लैस थे अपराधी
चौकीदार भरत महतो ने बताया कि शुक्रवार की रात सुमित के साथ उनकी कंपनी के मेन गेट पर ड्यूटी थी. मेन गेट बंद कर चादर ओढ़ कर दोनों बैठे हुए थे. उसी दौरान चेहरा ढके 10 से ज्यादा लोग सामने आकर खड़े हो गये. उनके हाथ में डंडे, रॉड और चाकू थे. जैसे ही उन लोगों से कुछ पूछना चाहा. सभी एक साथ हम दोनों की पिटाई करने लगे. इसके बाद चादर फाड़ कर हम दोनों के हाथ-पैर बांध दिये तथा चेहरे को बोरे से ढक दिया. हाथ-पैर बांधने के बाद अपराधियों ने दोनों की पिटाई की. इसके बाद मेरी (भरत के) जेब से कंपनी के ताले की चाबी निकाली और गेट खोल कर कंपनी के अंदर जाकर बोरे में सामान भर लिये.
बोलेरो में माल लोड कर भाग गए सभी
करीब दो घंटे तक वे कंपनी परिसर में घूमे. इसके बाद सामानों को मालवाहक बोलेरो से लेकर चले गये. जाने के दौरान भी उन लोगों ने दोनों की पिटाई की. सुबह करीब पांच बजे इसकी जानकारी हमने अपने मालिक को दी. जिसके बाद कंपनी के मालिक हर्ष अग्रवाल कंपनी परिसर पहुंचे तथा सुंदरनगर पुलिस को फोन से घटना की जानकारी दी. माइका मोल्ड कंपनी के मालिक हर्ष अग्रवाल ने बताया कि डकैत कंपनी परिसर से 2.5 टन तांबा के बने ब्रश होल्डर और करीब 1.5 टन तांबे के रॉड उठा ले गये. जो करीब 25 लाख रुपये के हैं. कंपनी में मूल रूप से तांबे से ही मैटेरियल बनते हैं. शाम के वक्त काम नहीं होने से सिर्फ चौकीदार ही कंपनी में रहता है. श्री अग्रवाल ने बताया कि ब्रश होल्डर का प्रयोग ट्रेन के इंजन में किया जाता है. इसकी सप्लाई रेलवे के लोको शेड में की जाती है. काफी संख्या में ब्रश होल्डर तैयार कर रखा गया था.
ग्रामीण एसपी से मिले व्यवसायी
कंपनी में डकैती के बाद कंपनी के मालिक हर्ष अग्रवाल कई व्यवसायियों के साथ ग्रामीण एसपी एम अर्सी से मिले. उन्हें पूरी घटना की जानकारी दी. व्यवसायियों ने क्षेत्र में बढ़ती चोरी, डकैती पर चिंता जाहिर की. ग्रामीण एसपी ने मामले की जांच करने और अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया. मिलने वालों में राजेश अग्रवाल, उमेश साहा, धीरेंद्र श्रीवास्तव आदि शामिल थे.
जल्द बोलेरो लाने के लिए फोन पर दी चालक को गाली
भरत ने बताया कि एक अपराधी बोलेरो चालक को बार-बार फोन कर जल्द आने को कह रहा था. बोलेरो आने में देर होने पर उसने चालक को गाली भी दी. कुछ देर तक जब बोलेरो नहीं आया, तो वह भरत से बाइक की चाबी मांगी. उसके बाद बाइक से वह अपराधी बोलेरो चालक को लेकर आया. बोलेरो आने के बाद बोरे में भरे सामानों को वे लोड कर चलते बने. उन लोगों ने भरत की बाइक वहीं छोड़ दी, जबकि दोनों गार्ड के मोबाइल साथ ले गये.
बंधे हाथ मालिक के घर पहुंचे चौकीदार
चौकीदार भरत ने बताया कि अपराधियों के जाने के बाद दोनों ने एक दांत से एक-दूसरे के मुंह पर रखे बोरे को हटाया. उसके बाद दांत से ही पैर में बंधी रस्सी को खोला. पैर की रस्सी खुलने के बाद दोनों बंधे हाथ ही मालिक हर्ष अग्रवाल के आवास पर पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी दी. हर्ष अग्रवाल ने दोनों के हाथ की रस्सी खोली. दोनों को पानी पिलाया. इसके बाद दोनों को अपनी गाड़ी पर बैठा कर कंपनी परिसर पहुंचे. तब तक पुलिस भी मौके पर पहुंची और भरत और सुमित से पूछताछ की.
एक माह पूर्व भी हुई थी चोरी
हर्ष अग्रवाल ने बताया कि टाटा-हाता रोड में भी उनका एक प्लांट है. एक माह पूर्व वहां से लाखों रुपये के सामानों की चोरी हुई थी. पुलिस को सूचना देने के बाद भी अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.
कंपनी की दीवार फांदकर घुसे थे
पुलिस को छानबीन में कंपनी की पिछली दीवार से सटी एक कुर्सी मिली है. पुलिस अनुमान लगा रही है कि अपराधियों ने कंपनी के पीछे की दीवार फांद कर अंदर प्रवेश किया. घटना स्थल से पुलिस को टूटे हुए तीन ताले मिले हैं. इसके अलावा अपराधियों ने अपना कोई सामान नहीं छोड़ा है. पुलिस ने कुछ अपराधियों को हुलिया के आधार पर चिह्नित किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें