29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानगो ग्रीन सिटी दुर्गापूजा कमेटी अव्वल

जमशेदपुर: स्वच्छता के मामले में इस वर्ष शहर के मानगो की ग्रीन सिटी दुर्गापूजा कमेटी का पूजा पंडाल अव्वल रहा. दूसरे अौर तीसरे स्थान पर भी मानगो का ही पूजा पंडाल रहा. दुर्गापूजा में स्वच्छता को लेकर किये गये सर्वे में निर्धारित रैकिंग में मानगो की उक्त कमेटी ने सर्वाधिक 2980 अंक हासिल कर प्रथम […]

जमशेदपुर: स्वच्छता के मामले में इस वर्ष शहर के मानगो की ग्रीन सिटी दुर्गापूजा कमेटी का पूजा पंडाल अव्वल रहा. दूसरे अौर तीसरे स्थान पर भी मानगो का ही पूजा पंडाल रहा. दुर्गापूजा में स्वच्छता को लेकर किये गये सर्वे में निर्धारित रैकिंग में मानगो की उक्त कमेटी ने सर्वाधिक 2980 अंक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है. मानगो में 23 दुर्गा पूजा कमेटियों केे पूजा पंडालों का सर्वे किया गया था.

गुरुवार को नगर निकाय द्वारा जारी रैकिंग में 2895 अंक लाकर मानगो गांधी मैदान की दुर्गापूजा कमेटी दूसरे स्थान पर रही वहीं तीसरा स्थान मानगो के शिव शंकर दुर्गापूजा पंडाल को मिला और इसे 2862 अंक मिला. इसी तरह चौथे स्थान पर काशीडीह दुर्गापूजा कमेटी का पूजा पंडाल रहा. हालांकि जमशेदपुर अक्षेस के अंतर्गत 36 पूजा पंडालों में इस कमेटी को सबसे ज्यादा 2820 अंक हासिल हुआ और यहां यह प्रथम स्थान पर रहा. शहर में चयनित नौ दुर्गापूजा कमेटियों को 15 अक्तूबर को समारोह आयोजित कर सम्मानित किया जायेगा.

मानगो अक्षेस: 23 पूजा कमेटियों का सर्वे किया गया
प्रथम स्थान: ग्रीन सिटी के समीप दुर्गापूजा कमेटी 2980 अंक
द्वितीय स्थान : गांधी मैदान दुर्गा पूजा कमेटी 2895 अंक
तृतीय स्थान: शिव शंकर दुर्गापूजा कमेटी 2862 अंक
जमशेदपुर अक्षेस: 36 पूजा कमेटियों का हुआ सर्वे
प्रथम: ठाकुर प्यारा सिंह काशीडीह दुर्गापूजा कमेटी 2820 अंक
द्वितीय : एग्रिको सिगनल के समीप दुर्गापूजा कमेटी 2810 अंक.
तृतीय : बारीडीह बाजार दुर्गापूजा कमेटी 2780 अंक.
जुगसलाई नगरपालिका: 6 पूजा कमेटी का हुआ सर्वे
प्रथम: महाकालेश्वर दुर्गापूजा कमेटी 2523 अंक.
द्वितीय: नया बाजार दुर्गापूजा कमेटी 2463 अंक
तृतीय : गाढ़ाबासा स्टेशन रोड दुर्गापूजा कमेटी 2379 अंक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें