Advertisement
बिष्टुपुर में पूजा घूम रहे लोगों को बेकाबू कार ने रौंदा, सात जख्मी
सरायकेला से पूजा मेला घूमने आये थे कार में सवार लोग जमशेदपुर : बिष्टुपुर गुजराती सनातन समाज व मणि मेला के समीप बेकाबू कार भीड़ में घुस गयी. दुर्घटना में महिला-पुरुष व बच्चों समेत कुल ने सात लोग घायल हो गये. घटना के बाद भीड़ ने कार चालक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई […]
सरायकेला से पूजा मेला घूमने आये थे कार में सवार लोग
जमशेदपुर : बिष्टुपुर गुजराती सनातन समाज व मणि मेला के समीप बेकाबू कार भीड़ में घुस गयी. दुर्घटना में महिला-पुरुष व बच्चों समेत कुल ने सात लोग घायल हो गये. घटना के बाद भीड़ ने कार चालक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. सूचना पाकर पुलिस पहुंची. पुलिस ने कार चालक सरायकेला के रामनगर निवासी सुभाष चंद्र महतो को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक कार चालक सरायकेला से भाड़ा लेकर लोगों को पूजा घुमाने शहर लाया था. पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है. दुर्घटना में घायल रामदास भट्टा निवासी फरीदा, ईस्ट बंगाल कॉलोनी सीतारामडेरा निवासी अंजना रक्षित, आरके बरियाल, ऋषिकेश समेत अन्य को इलाज के लिए टीएमएच में भरती कराया गया है. आरके बरियाल को कमर में, ऋषिकेश को हाथ व पीठ में चोट लगी है, जबकि अंजना रक्षित का पैर टूट गया है
अौर कमर में चोट लगी है. अंजना रक्षित के पति रवि रक्षित ने बताया कि वे अपने साढ़ू, पत्नी व परिवार के अन्य लोगों के साथ पूजा घूमने के लिए रामदास भट्ठा आये थे. वह अौर साढ़ू चाय पीने लगे अौर महिलाअों को पंडाल घूमकर आने के लिए कहा. इस बीच रानीकुदर हनुमान मंदिर की अोर से तेज रफ्तार कार लोगों को धक्का मारते हुए आयी अौर पंडाल द्वारा बनायी गयी बांस की बेरिकेडिंग को तोड़ती हुई महिलाअों की भीड़ में जा घुसी. इस दुर्घटना में उनकी पत्नी समेत अन्य लोगों को चोट लगी.
रवि रक्षित ने बताया कि वह गरीब टेंपो चालक है अौर इलाज के लिए पैसे की मांग हुई, जिसे देने में वह असमर्थ है. उन्होंने पुलिस अौर पूजा कमेटी के लोगों से मदद का आग्रह की, लेकिन कोई मदद नहीं मिली, जिसके बाद उसने अपने एक मित्र से पांच हजार रुपये मंगा कर अस्पताल में जमा कराया.
दूसरी अोर, घायल फरीदा ने बताया कि वह मणि मेला पूजा पंडाल घूमने जा रही थी. इस बीच पीछे से कार ने टक्कर मारी और वह जमीन पर गिर गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement