जमशेदपुर. एमजीएम अस्पताल में मरीज व उनके परिजनों के अलावा डॉक्टर-कर्मचारी अब नकदी का इंतजाम परिसर में ही कर सकेंगे. जल्द ही अस्पताल परिसर में एटीएम लगने जा रही है.
बीते दिनों अस्पताल अधीक्षक द्वारा बुलायी गयी बैठक में सभी विभागाध्यक्ष के सामने परिसर में एटीएम लगाने का प्रस्ताव आया था. इस पर सभी लोगों ने सहमति दी थी. इसके साथ ही अस्पताल परिसर में शुद्ध पेयजल के लिए आरओ प्लांट लगाने के अलावा महिला सहकारी समिति के उत्पाद दूध-दही एवं पनीर की बिक्री, ब्रह्मानंद नारायण ह्दयालय द्वारा अस्पताल में गरीब मरीजों के लिए महीने में दो दिन नि:शुल्क ह्दय रोग एवं न्यूरोलॉजी की ओपीडी सेवाएं उपलब्ध कराने का प्रस्ताव भी बैठक में आया था. डाक्टरों के अनुसार इन सुविधाओं से गरीब मरीजों का काफी लाभ होगा.