Advertisement
टिमकेन कंपनी में रुका बोनस समझौता
जमशेदपुर : टिमकेन कंपनी में बोनस के प्रति प्रबंधन और यूनियन के सकारात्मक नहीं होने से वार्ता समझौता का रूप नहीं ले सकी. इससे कर्मचारियों में आक्रोश देखा जा रहा है. एेसा पहली बार हुआ है कि कर्मचारियों को दुर्गा पूजा के पहले बोनस की राशि नहीं मिल पा रही है. शहर के कई कंपनियों […]
जमशेदपुर : टिमकेन कंपनी में बोनस के प्रति प्रबंधन और यूनियन के सकारात्मक नहीं होने से वार्ता समझौता का रूप नहीं ले सकी. इससे कर्मचारियों में आक्रोश देखा जा रहा है. एेसा पहली बार हुआ है कि कर्मचारियों को दुर्गा पूजा के पहले बोनस की राशि नहीं मिल पा रही है. शहर के कई कंपनियों में बोनस समझौता नहीं होने पर यूनियन की पहल पर प्रबंधन एडवांस राशि भेज देती है.लेकिन टिमकेन में न ही कर्मचारियों के खाते में प्रबंधन की ओर से एडवांस राशि भेजने की पहल हुई न ही यूनियन ने इस दिशा में पहल की.
पत्र का नहीं मिला यूनियन को जवाब : नये फॉर्मूले को लेकर सहमति नहीं बनने के बाद यूनियन ने जीएम एचआर और कंपनी के एडीएम को बोनस समझौते के लिए पत्र दिया था, लेकिन पत्र का कोई जवाब नहीं मिला. यूनियन नेतृत्व अब 31 अक्तूबर तक प्रबंधन के रुख को देखेगी.
फॉर्मूले को लेकर फंसा पेंच
वित्तीय वर्ष 2015-16 में कंपनी को 142 करोड़ का मुनाफा होने पर यूनियन 20 फीसद बोनस को लेकर आश्वस्त थी, लेकिन पिछले साल प्रबंधन और यूनियन के बीच पूजा के पहले फॉर्मूले पर सहमति बन गयी थी. इस साल फॉर्मूले का पेंच फंसने से बोनस समझौता नहीं हो सका.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement