Advertisement
पिता-पुत्र पर गिरी काटी जा रही टहनी, दोनों गंभीर
जमशेदपुर: तार कंपनी के पिछले गेट के समीप पेड़ की डाल गिरने से सड़क से गुजर रहे रामाधीन बागान निवासी प्रसन्न बेहरा और उसका चार साल का बेटा सचिन बेहरा उसकी चपेट में आकर जख्मी हो गये. घटना सोमवार की सुबह 11 बजे की है. दोनों को तार कंपनी अस्पताल में प्राथमिक चिकित्सा के बाद […]
जमशेदपुर: तार कंपनी के पिछले गेट के समीप पेड़ की डाल गिरने से सड़क से गुजर रहे रामाधीन बागान निवासी प्रसन्न बेहरा और उसका चार साल का बेटा सचिन बेहरा उसकी चपेट में आकर जख्मी हो गये. घटना सोमवार की सुबह 11 बजे की है. दोनों को तार कंपनी अस्पताल में प्राथमिक चिकित्सा के बाद गंभीर स्थिति में टीएमएच में भर्ती कराया गया है. सचिन टेल्को शिक्षा निकेतन स्कूल में नर्सरी का छात्र है. स्कूल से सचिन को लेकर प्रसन्न बेहरा अपने स्कूटर से घर लौट रहे थे, तभी यह घटना घटी. सचिन बेहरा को सिर में और उसके पिता प्रसन्न बेहरा को कमर, सिर और कंधे में चोट आयी है.
परिजनों के अनुसार आजाद नगर के एक रेस्टोरेंट में काम करने वाले प्रसन्न अपने पुत्र सचिन को स्कूल से लेकर घर रामाधीन बागान लौट रहे थे. उसी समय तार कंपनी की पिछले गेट के पास दुर्गापूजा की तैयारी को लेकर कंपनी के आदेश पर ठेका मजदूर पीपल पेड़ की टहनी काट रहा था. प्रसन्न व सचिव पेड़ के नीचे से गुजर रहे थे तभी बड़ी टहनी दोनों के ऊपर आ गिरी. दोनों भारी टहनी के नीचे दब गये. चिल्लाने और हल्ला सुनकर बस्ती के कुछ लोग, सीजीपीसी प्रधान इंद्रजीत सिंह मौके पर पहुंचे और दोनों को तार कंपनी अस्पताल लेकर गये. कंपनी प्रबंधन की पहल पर दोनों को तत्काल टीएमएच भेजा गया. सूचना है कि जख्मी पिता-पुत्र का इलाज तार कंपनी प्रबंधन की ओर से कराया जा रहा है. इधर घटना के बाद पेड़ काट रहा मजदूर फरार हो गया.
नहीं लगाया गया था चेतावनी बोर्ड
पेड़ की टहनी काटने के दौरान ठेकेदार द्वारा सड़क पर चेतावनी का बोर्ड लगाया जाना था, लेकिन कार्य के दौरान ऐसा नहीं किया गया है. सुरक्षा के लिहाज से सड़क को बंद भी नहीं किया गया था. इस कारण यह दुर्घटना घटी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement