इधर, यूनियन अंतिम प्रयास के रूप में प्रबंधन के समक्ष मंगलवार को 15 प्रतिशत बोनस देने की मांग करेगी. हालांकि अब भी 16 प्रतिशत पर अड़ी हुई है. सोमवार को प्रबंधन 11.2 प्रतिशत पर अड़ा रहा. प्रबंधन के रुख को देखते हुए दोपहर ढाई बजे अध्यक्ष अमलेश कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते, महामंत्री प्रकाश कुमार, सहायक सचिव नवीन और उपाध्यक्ष आकाश दुबे वापस यूनियन ऑफिस लौट गये. प्रबंधन की ओर से वार्ता में प्लांट हेड एबी लाल, प्रशासनिक प्रमुख रंजीत धर, आइआर अधिकारी प्रमोद कुमार, एचआर प्रमुख रवि सिंह, अमियो सिंघा शामिल थे.
Advertisement
बोनस : अाज फैसले की घड़ी
जमशेदपुर: बोनस पर टाटा मोटर्स प्रबंधन और टेल्को वर्कर्स यूनियन के बीच 14वें दौर की वार्ता सोमवार को समझौते की शक्ल नहीं ले पायी. समझौता नहीं होने पर प्रबंधन मंगलवार को ही कर्मचारियों को एडवांस राशि बैंक एकाउंट में भेजने पर निर्णय लेगा. इधर, यूनियन अंतिम प्रयास के रूप में प्रबंधन के समक्ष मंगलवार को […]
जमशेदपुर: बोनस पर टाटा मोटर्स प्रबंधन और टेल्को वर्कर्स यूनियन के बीच 14वें दौर की वार्ता सोमवार को समझौते की शक्ल नहीं ले पायी. समझौता नहीं होने पर प्रबंधन मंगलवार को ही कर्मचारियों को एडवांस राशि बैंक एकाउंट में भेजने पर निर्णय लेगा.
इधर, यूनियन अंतिम प्रयास के रूप में प्रबंधन के समक्ष मंगलवार को 15 प्रतिशत बोनस देने की मांग करेगी. हालांकि अब भी 16 प्रतिशत पर अड़ी हुई है. सोमवार को प्रबंधन 11.2 प्रतिशत पर अड़ा रहा. प्रबंधन के रुख को देखते हुए दोपहर ढाई बजे अध्यक्ष अमलेश कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते, महामंत्री प्रकाश कुमार, सहायक सचिव नवीन और उपाध्यक्ष आकाश दुबे वापस यूनियन ऑफिस लौट गये. प्रबंधन की ओर से वार्ता में प्लांट हेड एबी लाल, प्रशासनिक प्रमुख रंजीत धर, आइआर अधिकारी प्रमोद कुमार, एचआर प्रमुख रवि सिंह, अमियो सिंघा शामिल थे.
किसके फोन से टला फैसला : सोमवार को दोपहर में यूनियन ऑफिस में यूनियन के ऑफिस बियररों ने बैठक कर बुधवार को कमेटी मीटिंग या आम सभा बुलाने निर्णय लिया, लेकिन अचानक फैसला मंगलवार के लिए टाल दिया गया. चरचा है कि कमेटी मीटिंग की सूचना मिलते ही यूनियन के शीर्ष नेताओं को फोन आने पर निर्णय को मंगलवार तक के लिए टाल दिया. फोन किसका था इसपर चरचा गरम है.
वैसे अब यह स्पष्ट हो गया है कि बोनस पर मंगलवार को या तो अंतिम फैसला हो जायेगा या यूनियन अंतिम कोई रणनीति तैयार करेगी.
16 फीसदी से कम पर न करें बोनस समझौता
टेल्को वर्कर्स यूनियन के ऑफिस बियररों की बैठक में सोमवार को 16 प्रतिशत से कम पर बोनस समझौता नहीं करने का मांग उठी. महामंत्री प्रकाश कुमार के समक्ष सदस्यों ने बोनस के साथ 500 बाइ सिक्स के स्थायीकरण की मांग को दोहरायी. तथा कंपनी को 234 करोड़ लाभ होने का हवाला दिया.
उपाध्यक्ष ने जतायी आपत्ति : बैठक के दौरान महामंत्री के साथ आकाश दुबे की बहस हुई. श्री दुबे ने 19. 9 से 16 प्रतिशत पर आकर बोनस की मांग करने पर आपत्ति जतायी. इस दौरान महामंत्री और उपाध्यक्ष के बीच हल्की बहस भी हुई.
लेट से पहुंचे अध्यक्ष, आरोपों से घिरे : यूनियन अध्यक्ष बैठक में 15 मिनट देर से पहुंचे. इस पर मो अमाउद्दीन, कैसर खान ने प्लांट हेड से सुबह में दलमा गेस्ट हाउस में जाकर अकेले मिलने का आरोप लगाया. हालांकि अध्यक्ष ने पूजा में होने से लेट से आने की बात कहीं. देर होने पर यूनियन ऑफिस से कई सदस्यों ने अध्यक्ष को फोन किया, तो उन्होंने फोन रसीव नहीं किया.
टाटा कमिंस यूनियन में बोनस वार्ता आज
टाटा कमिंस में बोनस वार्ता मंगलवार को होगी. इसके लिए प्रबंधन ने को यूनियन को आमंित्रत किया है. हालांकि फॉर्मूूला के आधार पर ही इस बार बोनस होना है लेकिन टाटा मोटर्स में बोनस समझौता अब तक नहीं होने की वजह से यहां भी वार्ता आगे नहीं बढ़ पा रही है. ऐसे उम्मीद की जा रही ही कि टाटा मोटर्स में मंगलवार को वार्ता को अंतिम रूप दिया जा सकेगा. बोनस पर टाटा कमिंस कर्मचारियों की उम्मीदें टिकी हुई हैं.
… तो एकाउंट में पैसा भेजने पर होगा निर्णय
बोनस समझौता पर मंगलवार को एक बार फिर प्रयास होगा. वार्ता सफल नहीं हुई तो प्रबंधन कर्मचारियों के एकाउंट में पैसा भेजने पर निर्णय लेगा.
रंजीत धर, प्रवक्ता, टाटा मोटर्स
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement