Advertisement
आंदोलन या बोनस, फैसला आज
बोनस वार्ता नहीं होने पर यूनियन लगा सकती है काला बिल्ला, नाश्ता, बस का बहिष्कार जमशेदपुर : सोमवार को टाटा मोटर्स में बोनस समझौता होगा या टेल्को वर्कर्स यूनियन आंदोलन की घोषणा करेगी. इस पर निर्णय सोमवार को ऑफिस बियरर की बैठक में सुबह साढ़े नौ बजे तय होगी. यूनियन प्रबंधन के रवैये के विरोध […]
बोनस वार्ता नहीं होने पर यूनियन लगा सकती है काला बिल्ला, नाश्ता, बस का बहिष्कार
जमशेदपुर : सोमवार को टाटा मोटर्स में बोनस समझौता होगा या टेल्को वर्कर्स यूनियन आंदोलन की घोषणा करेगी. इस पर निर्णय सोमवार को ऑफिस बियरर की बैठक में सुबह साढ़े नौ बजे तय होगी. यूनियन प्रबंधन के रवैये के विरोध में काला बिल्ला लगाने, नाश्ता और सेंट्रल ट्रांसपोर्ट की बस सेवा का सामूहिक बहिष्कार करने पर निर्णय ले सकता है. प्रबंधन और यूनियन के बीच बोनस पर आम सहमति नहीं बनने से अब तक टाटा मोटर्स में बोनस समझौता नहीं हो पाया है.
संभावित विरोध के कारण ऑफर फेल. टाटा मोटर्स के कर्मचारियों एवं यूनियन के कमेटी मेंबर, ऑफिस बियररों के विरोध को देखते हुए बाहरी के 13 प्रतिशत बोनस समझौते के प्रस्ताव को यूनियन के नेताओं ने सिरे से नकार दिया है. नेताओं का स्पष्ट कहना था कि टेल्कॉन में दूसरे साल भी घाटा के बावजूद इस साल भी 13 प्रतिशत बोनस मिला. पिछले साल टाटा मोटर्स को घाटा होने पर 10 प्रतिशत बोनस और 321 कर्मचारियों का स्थायीकरण हुआ. इस साल कंपनी को 234 करोड़ का मुनाफा होने पर 13 प्रतिशत पर हस्ताक्षर करने पर कमेटी मेंबर, कर्मचारियों को समझा पाना मुश्किल होगा. संभावित विरोध को देखते हुए यूनियन का कोई भी गुट 13 प्रतिशत के प्रस्ताव पर तैयार नहीं हुआ.
अध्यक्ष, महामंत्री से कमेटी मेंबरों से पूछा सवाल. रविवार को यूनियन ऑफिस में आयोजित महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती समारोह में भाग लेने पहुंचने कमेटी मेंबरों ने अध्यक्ष-महामंत्री से बोनस वार्ता को लेकर सवाल किये. कमेटी मेंबरों ने 16 प्रतिशत के ऑफर पर नाराजगी जतायी. आपत्ति दर्ज कराने वाले सदस्यों ने कहा कि कम पर बोनस समझौता होने पर विरोध होगा.
14 से 15% के बीच बोनस समझौता के आसार
सोमवार को प्रबंधन और यूनियन के बीच 14 से 15 प्रतिशत के बीच बोनस समझौते पर सहमति बन सकती है. जबकि 250 से 350 के बीच स्थायीकरण होने की संभावना है. प्लांट हेड एबी लाल के साथ वार्ता के बाद यूनियन 19. 9 से घट कर सीधे 16 प्रतिशत बोनस देने की मांग पर कायम है. चरचा है कि सोमवार की बैठक में प्रबंधन और यूनियन के बीच 14 से 15 प्रतिशत के बीच बोनस समझौता हो जाये. समझौता नहीं होने पर कंपनी प्रबंधन बोनस की राशि एडवांस भेजने पर सोमवार को निर्णय ले सकती है. सोमवार को ऑफिस बियरर की बैठक पर कमेटी मेंबरों के साथ कंपनी व कर्मचारियों की नजर लगी हुई है.
बाहरी ने दिया 13% का प्रस्ताव
रविवार को अवकाश के बावजूद प्रबंधन, यूनियन के साथ बाहरी व्यक्ति समझौते के लिए प्रयासरत रहा, लेकिन बोनस वार्ता प्रबंधन और यूनियन के बीच नहीं हो सका. प्रबंधन 11. 2 और यूनियन 16 प्रतिशत बोनस देने की मांग पर अड़ी हुई है. उक्त बाहरी द्वारा 13 प्रतिशत पर समझौते के लिए यूनियन के कई ऑफिस बियरर, कमेटी मेंबरों को ऑफर देना पूरे टेल्को में कर्मचारियों के बीच चरचा का विषय है.
मनायी गयी गांधी- शास्त्री जयंती. टेल्को वर्कर्स यूनियन में सुबह 10 बजे से गांधी व शास्त्री जयंती मनायी गयी. यूनियन के नेताओं ने सर्वप्रथम गांधी व शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके यूनियन के अध्यक्ष अमलेश कुमार, महामंत्री प्रकाश कुमार सहित यूनियन के ऑफिस बियरर, कमेटी मेंबर मौजूद थे. अध्यक्ष, महामंत्री गांधी व शास्त्री जी के बताये रास्ते पर चलने की बात कही.
मान्यता के बाद भी टीएमएल में लटकी बोनस वार्ता
टाटा मोटर्स में बोनस समझौता नहीं होने से टीएमएल ड्राइव लाइंस में भी बोनस समझौता आगे नहीं बढ़ पा रहा है. भले ही कंपनी ने महामंत्री आरके सिंह गुट को मान्यता प्रदान कर दी है, लेकिन बोनस समझौता टाटा मोटर्स में लागू होने के बाद टीएमएल में भी लागू होगा. जिसके कारण टीएमएल के कर्मचारियों की नजर टेल्को वर्कर्स यूनियन पर लगी हुई है. टाटा मोटर्स में बेहतर समझौता होता है,तो इसका लाभ यहां के भी कर्मचारियों को मिलेगा. टाटा मोटर्स और टीएमएल ड्राइव लाइंस में बोनस समझौता नहीं होने से कर्मचारियों में मायूसी व्याप्त है. पिछले साल भी कर्मचारियों को पूजा के दौरान बोनस की राशि मिली थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement