जमशेदपुर. मैट्रिक व इंटर की परीक्षा के लिए अब पूरे साल पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन) की प्रक्रिया नहीं चलेगी, बल्कि अब इसे सरल बनाते हुए जिलावार पंजीकरण की तिथि घोषित कर दी गयी है. इससे ठेकेदारी प्रथा पर भी पूर्णत: अंकुश लगा दिया गया है. इस बाद 12वीं में उतने ही छात्र प्रमोट होंगे, जितने छात्रों का 11वीं में पंजीकरण होगा. उन्होंने कहा कि जैक ने अपना एकेडमिक कैलेंडर घोषित कर दिया है और उस अनुसार मैट्रिक परीक्षा के परिणामों की घोषणा अप्रैल के द्वितीय सप्ताह में की जायेगी. जैक चेयरमैन ने कागज पर चल रहे व फरजी स्कूलों को चिह्नित कर उनपर कार्रवाई करने की बात कही.
कंपनी क्षेत्र के स्कूलों की मान्यता में फंसेगा पेंच
जमशेदपुर. केएमपीएम इंटर कॉलेज की मान्यता के सवाल पर डॉ अरविंद सिंह ने कहा कि जमशेदपुर, धनबाद, बोकारो में कंपनी क्षेत्रों के स्कूलों को स्थायी मान्यता नहीं मिल सकती. इसके लिए सरकार को हस्तक्षेप व एक्ट में संशोधन करना होगा. क्योंकि वर्तमान एक्ट के अनुसार स्थायी मान्यता के लिए स्कूल के पास जमीन होना आवश्यक है. शहर के कंपनी इलाकों में 50 स्कूलों की मान्यता का मामला लंबित है.
