Advertisement
टायो कर्मचारी कोर्ट से सड़क तक करेंगे संघर्ष
वीएसएस स्कीम का विरोध कर रहे कर्मियों ने नयी रणनीति तैयार की जमशेदपुर : टाटा स्टील की अनुषंगी इकाई टायो रोल्स के वैसे कर्मचारी जो वीएसएस स्कीम का विरोध कर रहे हैं और आंदोलन कर रहे हैं, ने नयी रणनीति तैयार की है. एसे कर्मियों ने टायो संघर्ष समिति के बैनर तले बिष्टुपुर स्थित एसएन […]
वीएसएस स्कीम का विरोध कर रहे कर्मियों ने नयी रणनीति तैयार की
जमशेदपुर : टाटा स्टील की अनुषंगी इकाई टायो रोल्स के वैसे कर्मचारी जो वीएसएस स्कीम का विरोध कर रहे हैं और आंदोलन कर रहे हैं, ने नयी रणनीति तैयार की है.
एसे कर्मियों ने टायो संघर्ष समिति के बैनर तले बिष्टुपुर स्थित एसएन सिंह के आवास पर मीटिंग की. तय किया गया कि टायो के कर्मचारी सरकार, झारखंड हाईकोर्ट से लेकर सड़क तक संघर्ष करेंगे. मीटिंग के दौरान कर्मचारियों के अलावा उनके परिवार के लोग भी मौजूद थे. साथ ही इस संबंध में मुख्यमंत्री रघुवर दास से भी मिलने की बात कही गयी. मुख्यमंत्री ने कहा है कि 12 से 15 लाख रुपये तक की सेटलमेंट राशि उन लोगों को मिल सकेगी, लेकिन ऐसा नहीं होकर खराब स्कीम लायी जा रही है.
इसके अलावा कंपनी को एक तरफ क्लोजर करने की बात कही जा रही है. दूसरी ओर बायफर में भी सुनवाई करायी जा रही है. यह दोनों व्यवस्था नहीं चल सकती है, जो कानूनी तौर पर गलत है. इन मुद्दों को लेकर वे लोग झारखंड हाइकोर्ट जायेंगे, ताकि सभी को राहत मिल सके. इस दौरान तय किया गया कि वे लोग मुख्यमंत्री के आने का इंतजार कर रहे हैं. उनके आने के बाद अगर सटीक जवाब नहीं मिला, तो वे हाइकोर्ट जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement