13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार सब स्टेशन क्षेत्रों में 15 घंटे गुल रही बिजली

जमशेदपुर. गोलमुरी पावर ग्रिड में शुक्रवार की सुबह सात बजे अचानक 33 केवी का सिटी अौर 50 एमवीए ट्रांसफॉर्मर का ब्रेकर फट गया. इससे 15 घंटे बिजली आपूर्ति प्रभावित रहने से चार लाख की आबादी प्रभावित हुई. इस कारण शहर के आधे हिस्से के चार फीडर में बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. इस वजह से […]

जमशेदपुर. गोलमुरी पावर ग्रिड में शुक्रवार की सुबह सात बजे अचानक 33 केवी का सिटी अौर 50 एमवीए ट्रांसफॉर्मर का ब्रेकर फट गया. इससे 15 घंटे बिजली आपूर्ति प्रभावित रहने से चार लाख की आबादी प्रभावित हुई. इस कारण शहर के आधे हिस्से के चार फीडर में बिजली आपूर्ति ठप हो गयी.

इस वजह से चार फीडरों से जुड़े एक दर्जन से ज्यादा मुहल्लों में शाम के समय की जलापूर्ति समेत रूटिन का कामकाज ठप हो गयी. करनडीह फीडर से करनडीह, परसुडीह, सोपोडेरा, सुंदरनगर अौर आसपास का इलाका प्रभावित रहा. वहीं छोटागोविंदपुर फीडर में छोटागोविंदपुर के अलावा राहरगोड़ा, बारीगोड़ा, गदड़ा अौर आस-पास का इलाका प्रभावित हुआ. बिरसानगर फीडर से बिरसानगर के अलावा बारीडीह, बागुनहातु, बागुननगर व जुगसलाई फीडर में जुगसलाई और बागबेड़ा के आधे हिस्से में बिजली की आपूर्ति बाधित हुई.

इधर, शुक्रवार रात साढ़े नौ बजे गोलमुरी पावर ग्रिड में सिटी अौर ब्रेकर मरम्मत का काम किया जा रहा था. ग्रिड प्रशासन के मुताबिक रात 10 बजे बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गयी. लोड शेडिंग कर आपूर्ति की गयी. गोलमुरी पावर ग्रिड में 50 एमवीए का दो ट्रांसफॉर्मर है, इसमें एक ट्रांसफॉर्मर का ब्रेकर फटने अौर सिटी उड़ने के कारण बिजली आपूर्ति ठप हो गयी थी. ग्रिड के एक ट्रांसफॉर्मर से रेलवे, यूसिल समेत अन्य जरूरी इलाके में बिजली की आपूर्ति की गयी. वहीं प्रभावित इलाकों में लोड शेडिंग कर बिजली की आपूर्ति की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें