आदित्यपुर: सरायकेला-खरसावां जिले के करीब 415 नवनियुक्त शिक्षक-शिक्षिकाओं का नौ माह से लंबित वेतन भुगतान का रास्ता साफ हो गया है. भुगतान के लिए शिक्षकों को तीन दिनों के भीतर जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय में शपथ पत्र जमा करने का निर्देश दिया गया है.
आदेश पत्र में कहा गया है कि नियुक्ति पत्र कंडिका सात व 10 में उल्लेखित प्रावधानुसार प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी/कार्यपालक दंडाधिकारी प्रदत्त शपथ पत्र के आधार पर सूची में शामिल नव नियुक्त शिक्षक-शिक्षिकाओं को औपबंधिक रूप से वेतन भुगतान किया जाना है. विदित हो कि शिक्षकों के लंबित वेतन भुगतान को लेकर अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के सदस्यों द्वारा लगातार किये गये आंदोलन का ही परिणाम है कि आज उन्हें वेतन भुगतान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी.
आंदोलन में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक दत्त, जिलाध्यक्ष श्रीसिंह बास्के, चंद्रमोहन चौधरी, मानिक प्रसाद सिंह व विनोद कुमार का अहम योगदान रहा है.