विकास के साथी भाग गये, लेकिन विकास को अनिमेष ने बस्ती वासियों की मदद से पकड़ लिया. मालूम हो कि 18 मई को सुबह साढ़े छह बजे धातकीडीह हरिजन बस्ती में शराब माफिया कल्लू घोष की गोली मार दी गयी थी. घटना के बाद घायल कल्लू को बाइक से उसका भतीजा इलाज के लिए टीएमएच ले गया, जहां सीसीयू में पौने एक बजे चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बिष्टुपुर थाना में मुन्ना घोष के बयान पर हरिजन बस्ती में रहने वाले होलिया मुखी, उसके भाई टीका मुखी, विकास मुखी, ज्योति मुखी तथा खुजली उर्फ गणेश घोष के खिलाफ हत्या का मुकदमा बिष्टुपुर थाना में दर्ज कराया था.
Advertisement
बिष्टुपुर : कल्लू की हत्या के आरोपी विकास को भतीजे ने पकड़ा, पिटाई
जमशेदपुर: धातकीडीह हरिजन बस्ती में शराब माफिया कल्लू घोष की गोली मारकर हत्या करने के फरार आरोपी विकास मुखी को अनिमेष घोष ने बस्ती के लोगों की मदद से पकड़ा और जमकर पिटाई कर दी. इसी घटना में विकास मुखी के दो साथी फरार हो गये. सूचना पाकर बिष्टुपुर पुलिस पहुंची और विकास मुखी को […]
जमशेदपुर: धातकीडीह हरिजन बस्ती में शराब माफिया कल्लू घोष की गोली मारकर हत्या करने के फरार आरोपी विकास मुखी को अनिमेष घोष ने बस्ती के लोगों की मदद से पकड़ा और जमकर पिटाई कर दी. इसी घटना में विकास मुखी के दो साथी फरार हो गये.
सूचना पाकर बिष्टुपुर पुलिस पहुंची और विकास मुखी को गिरफ्तार कर थाना ले आयी. विकास से पुलिस पूछताछ कर रही है. विकास मुखी जेल में बंद होलिया मुखी का छोटा भाई है. अनिमेष घोष ने बताया कि चाचा कल्लू घोष की हत्या के बाद से चार आरोपियों ने कोर्ट में सरेंडर किया था, जिसमें विकास फरार था. सोमवार की रात को अनिमेष अपने भाई अंजन घोष के साथ धातकीडीह मेडिकल बस्ती में ऑरकेस्ट्रा देखने गया था. रात 10 बजे वह लौट रहा था. इस बीच अंजन घोष की नजर विकास पर पड़ी. विकास ने अंजन पर जानलेवा हमला करने का प्रयास किया. इसबीच अनिमेष घोष आ गया और बीच बचाव किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement