जमशेदपुर: सरजामदा अौर आसपास के ग्रामीण इलाके में लोड शेडिंग के नाम पर अनियमित बिजली आपूर्ति अौर ग्रामीणों पर मुकदमा दर्ज करने के खिलाफ सोमवार को ग्रामीणों ने सरजामदा पावर सब स्टेशन के समक्ष दिन के 11 बजे से लेकर तीन बजे तक (चार घंटे) प्रदर्शन किया. झारखंड श्रमिक महासभा के अध्यक्ष राजीव कुमार पांडेय के नेतृत्व में ग्रामीण पावर सब स्टेशन के अंदर घुसकर बैठ गये अौर उनके अौर अन्य ग्रामीणों के विरुद्ध दर्ज मुकदमा वापस लेने की मांग की. वहीं आजसू विधायक रामचंद्र साहिस भी सरजामदा पहुंचे और ग्रामीणों के आंदोलन को समर्थन दिया.
उन्होंने बिजली विभाग के पदाधिकारी व परसुडीह थाना से बात कर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करने और मुकदमा वापस लेने को कहा. मालूम हो कि सरजामदा अौर आसपास के इलाके में रात के वक्त दो-दो घंटे लोड शेडिंग की जा रही थी. इसके खिलाफ ग्रामीणों ने परिवार समेत सरजामदा पावर सब स्टेशन का घेराव कर बिजली आपूर्ति बंद कर दिया था. इस पर बिजली विभाग के कनीय अभियंता ने राजीव कुमार पांडेय व अन्य के खिलाफ परसुडीह थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.
सरजामदा में अतिक्रमण, विधायक से शिकायत. सरजामदा मुख्य सड़क से लेकर सरजामदा पावर सब स्टेशन जाने वाले रास्ते में सरकारी जमीन का अतिक्रमण किया गया है. इस संबंध में सोमवार को ग्रामीण ने इसकी लिखित शिकायत आजसू विधायक रामचंद्र साहिस से की.