Advertisement
छत पर पूजा कर रही अनीता की गला घोंट की थी हत्या
जमशेदपुर: बारीडीह के जाहेराटोला में बैंककर्मी अनीता बेसरा की हत्या की आरोपी मंझली बहन रानी बेसरा को पुलिस ने जेल व छोटी बहन व भाई (दोनों नाबालिग) को रिमांड होम भेज दिया है. अनीता बेसरा की हत्या संपत्ति विवाद में 3 सितंबर को सुबह 10 बजे छत पर की गयी. सिटी एसपी प्रशांत आनंद ने […]
जमशेदपुर: बारीडीह के जाहेराटोला में बैंककर्मी अनीता बेसरा की हत्या की आरोपी मंझली बहन रानी बेसरा को पुलिस ने जेल व छोटी बहन व भाई (दोनों नाबालिग) को रिमांड होम भेज दिया है. अनीता बेसरा की हत्या संपत्ति विवाद में 3 सितंबर को सुबह 10 बजे छत पर की गयी. सिटी एसपी प्रशांत आनंद ने बताया कि अनीता को उसके माता-पिता ज्यादा मानते थे. पूरे मकान पर अनीता का अधिकार था. मकान के बाहर चहारदीवारी के अंदर मात्र एक कमरा व बाथरुम आरोपी दोनों बहन व भाई को दिया गया था. मां-पिता द्वारा अनीता को ही पैसा दिया जाता था.
इसी कारण तीनों ने योजना बनाकर अनीता की हत्या कर डाली. एसपी ने बताया कि तीन सितंबर को अनीता छत पर पूजा कर रही थी. इस बीच दोनों बहने व भाई छत पर गये. दोनों बहनों ने अनीता का हाथ पकड़ा और दुपट्टा से गला दबा दिया. छोटे भाई ने सिर पर हथौड़ा मारकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद तीनों ने छत पर तिरपाल में अनीता का शव लपेट कर छुपा दिया. आधी रात बाद लगभग साढ़े तीन बजे तीनों मिलकर अनीता का शव घसीटते हुए नाले तक ले गये और उसमें फेंक दिया.
प्रेस कॉन्फेंस में एसपी के साथ हत्याकांड की जांच कर रहे डीएसपी केएन मिश्रा, सिदगोड़ा थाना प्रभारी राजदेव सिंह, गोलमुरी थानेदार श्रीनिवास तथा सीतारामडेरा थाना प्रभारी राजीव रंजन लाल भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement