30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डाउन इस्पात आज रद्द, कई ट्रेनें लेट

जमशेदपुर : तेज बारिश के कारण दक्षिण पूर्व रेलवे के हावड़ा-टिकियापाड़ा रेलवे ट्रैक पानी में डूब गया. इस वजह से टिटलागढ़ से हावड़ा जाने वाली डाउन इस्पात एक्सप्रेस गुरुवार को रद्द कर दी गयी है. वहीं अप इस्पात एक्सप्रेस अपने सही समय पर हावड़ा से रवाना होगी. बुधवार को हावड़ा-टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस और हावड़ा-बड़बिल-हावड़ा जनशताब्दी […]

जमशेदपुर : तेज बारिश के कारण दक्षिण पूर्व रेलवे के हावड़ा-टिकियापाड़ा रेलवे ट्रैक पानी में डूब गया. इस वजह से टिटलागढ़ से हावड़ा जाने वाली डाउन इस्पात एक्सप्रेस गुरुवार को रद्द कर दी गयी है. वहीं अप इस्पात एक्सप्रेस अपने सही समय पर हावड़ा से रवाना होगी. बुधवार को हावड़ा-टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस और हावड़ा-बड़बिल-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस टाटानगर नहीं आयी. दोनों ट्रेनों को रद्द कर दिया गया था.

दूसरी ओर जलजमाव के कारण हावड़ा-मुंबई रूट की ट्रेनें मंगलवार की रात को हावड़ा व संतरागांछी स्टेशन से विलंब से खुलीं. मंगलवार की रात को खुलने वाली हावड़ा-मुंबई मार्ग की ट्रेनों को री-शिड्यूल किया गया. जिस कारण टाटानगर होकर मुंबई की ओर जाने वाली दर्जनों ट्रेनें विलंब से टाटानगर पहुंची. ट्रेनों के विलंब से आने के कारण टाटानगर से सफर करने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. कई यात्रियों ने अपनी टिकट भी रद्द करायी. हालांकि पूर्व से सूचना होने के कारण स्टेशन पर कोई हलचल और हंगामा नहीं हुआ.

गीतांजलि एक्सप्रेस हुई री- शिड्यूल. बुधवार को हावड़ा-मुबई गीतांजलि एक्सप्रेस बुधवार को री-शिड्यूल की गयी. वह दोपहर शाम पांच बजे हावड़ा से रवाना हुई तथा रात 8.30 बजे टाटा नगर स्टेशन पहुंची.
ट्रेने जो विलंब से पहुंची
ट्रेन टाटानगर में समय टाटानगर पहुंची
हावड़ा-मुंबई मेल रात 11.46 बजे रात 1.35
शालीमार गोरखपुर एक्सप्रेस रात 12.05 बजे रात 1.52 बजे
हावड़ा-रायगढ़ा एक्सप्रेस रात 1.40 बजे रात 3.58बजे
हावड़ा-हापा एक्सप्रेस रात 2.30 बजे रात 4.10 बजे
हावडा- हटिया एक्सप्रेस रात 2.10 बजे सुबह 6.15 बजे
पुरी-हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस सुबह 6.05 बजे सुबह 8.35 बजे
हावड़ा-पुणे आजादहिंद एक्सप्रेस रात 1.25 बजे सुबह 9.48 बजे
हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस रात 3.50 बजे सुबह 10.40 बजे
पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस सुबह 6.35 बजे सुबह 11.05 बजे
हावड़ा-मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस सुबह 11.35 बजे 12.05 बजे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें