Advertisement
थाने के काम में बाधा डालने वाले भाजपाई के बारे में बतायें
जमशेदपुर : जिला भाजपा के महामंत्री मुकुल मिश्रा ने पुलिस एसोसिएशन को यह बताने की चुनौती दी है कि कौन भाजपा कार्यकर्ता थाने के कार्य में बाधा डालते हैं या व्यक्तिगत काम को लेकर दैनिक रूप से थाना आते हैं. शहर की गिरती विधि व्यवस्था एवं मानगो थाना के भ्रष्टाचार विरोधी कार्यक्रम पर चर्चा को […]
जमशेदपुर : जिला भाजपा के महामंत्री मुकुल मिश्रा ने पुलिस एसोसिएशन को यह बताने की चुनौती दी है कि कौन भाजपा कार्यकर्ता थाने के कार्य में बाधा डालते हैं या व्यक्तिगत काम को लेकर दैनिक रूप से थाना आते हैं.
शहर की गिरती विधि व्यवस्था एवं मानगो थाना के भ्रष्टाचार विरोधी कार्यक्रम पर चर्चा को लेकर निर्मल गेस्ट हाउस में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला महामंत्री ने पुलिस एसोसिएशन के उस आरोप के जवाब में उक्त चुनौती दी, जिसमें एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर थाना के काम में बाधा डालने और व्यक्तिगत काम से थाने आने का आरोप लगाया था. पुलिस एसोसिएशन के इस बयान पर कि राज्य के मुखिया पुलिस का मनोबल बढ़ा रहे हैं और चंद कार्यकर्ता इसमें बाधक बन रहे हैं, मुकुल मिश्रा ने कहा कि केवल बयान देने से काम नहीं चलेगा.
उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर अब सीधी बात होगी तथा इसके लिए भाजपा कार्यकर्ताओं को जेल भी जाना पड़े तो पीछे नहीं हटेंगे. बैठक में सभी मंडल अध्यक्षों ने अपने विचार रखे और मानगो थाना प्रकरण में भाजपा की ओर से दिये गये प्रमाण पर एसपी द्वारा की गयी कार्रवाई का समर्थन किया गया. उधर रांची दौरे के कारण महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार बैठक में शामिल नहीं हो सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement