स्कूल में बाइक या फिर स्कूटी लाने को पूरी तरह से बैन किया, लेकिन इन सबके बावजूद बच्चे मान नहीं रहे हैं. पैरेंट्स उनकी जिद के आगे नतमस्तक है. अब धीरे-धीरे स्थिति विकराल होती जा रही है, इससे निबटने के लिए पुलिस एक्शन ले. सभी ने कहा कि पुलिस अभियान चला कर बच्चों की बाइक जब्त करने के साथ ही उन पर कार्रवाई करे, ताकि बाइक या फिर स्कूटी से ट्रिपल राइड या फिर स्टंट पर रोक लगायी जा सके. इस दौरान रुचि नरेंद्रन के अलावा रजनी शेखर, सुनीता सिन्हा, पुनिता बी चौहान, शोभना डे, प्रज्ञा सिंह, नंदिनी शुक्ला समेत कई अन्य उपस्थित थीं.
Advertisement
आड़ी-तिरछी ड्राइविंग पर पड़ेंगे डंडे
जमशेदपुर : शहर के प्राइवेट स्कूलों की प्रिंसिपल मंगलवार को एसएसपी अनूप टी. मैथ्यू से मिली. उनका नेतृत्व टाटा स्टील सेफ क्लब की प्रमुख रुचि नरेंद्रन कर रही थी. प्रिंसिपलों की टीम ने एसएसपी से कहा कि उन्होंने अपने स्तर से बच्चों के साथ ही अभिभावकों की कई राउंड की काउंसेलिंग की, सही-गलत की जानकारी […]
जमशेदपुर : शहर के प्राइवेट स्कूलों की प्रिंसिपल मंगलवार को एसएसपी अनूप टी. मैथ्यू से मिली. उनका नेतृत्व टाटा स्टील सेफ क्लब की प्रमुख रुचि नरेंद्रन कर रही थी. प्रिंसिपलों की टीम ने एसएसपी से कहा कि उन्होंने अपने स्तर से बच्चों के साथ ही अभिभावकों की कई राउंड की काउंसेलिंग की, सही-गलत की जानकारी दी.
छुट्टी व ट्यूशन के समय चलेगा अभियान. सभी प्रिंसिपल का कहना था कि बच्चे जब स्कूल की छुट्टी होती है उस वक्त बाइक या फिर स्कूटी खतरनाक तरीके से चलाते हैं, इसके बाद वे उसी तरह से ट्यूशन के लिए भी आते हैं. एसएसपी से मांग की गयी कि दोपहर में अलग-अलग इलाके में 1.30 बजे से लेकर 2.30 बजे तक अौर शाम में 4 बजे से लेकर 6.30 बजे तक अभियान चलाया जाये. एसएसपी ने कहा कि इसकी शुरुआत एक-दो दिनों में ही कर दी जायेगी.
बाइक जब्त करने के साथ ज्यादा फाइन लगे. सभी प्रिंसिपल ने मांग की कि ज्यादा फाइन लिया जाये, जिससे अभिभावक पर ज्यादा भार पड़ेगा तो वे बच्चों को गाड़ी देने से परहेज करेंगे.
शक्ति एप को स्कूल तक पहुंचाया जायेगा. एसएसपी ने सभी प्रिंसिपल से कहा कि उन्होंने छात्राअों के साथ छोड़छाड़ रोकने को लेकर शक्ति एप की शुरुआत की है. जिसे ज्यादा से ज्यादा छात्राअों तक पहुंचाने की जरूरत है, जिसमें स्कूल प्रबंधन उन्हें मदद करे.
बस संचालन के पक्ष में नहीं दिखे प्रिंसिपल. दुर्घटना को रोकने के लिए बस परिचालन का सहारा क्यों नहीं लिया जा रहा है. इस सवाल के जवाब में प्रिंसिपल प्रज्ञा सिंह ने कहा कि जिन स्कूल में बस का परिचालन हो रहा है वहां के बच्चे बस से आने के बजाय अॉटो अौर वैन से आना ज्यादा पसंद कर रहे हैं, क्योंकि बस पर चढ़ने के लिए उन्हें थोड़ी दूर चलना पड़ता है अौर अॉटो अौर वैन उन्हें घर से लेकर जाते हैं. अभिभावक इसके पक्ष में नहीं है.
आज एसएसपी करेंगे ट्रैफिक डीएसपी के साथ बैठक. सेफ क्लब की प्रमुख व प्राइवेट स्कूल के प्रिंसिपल के सुझावों को एसएसपी ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने कहा कि वे बुधवार को ट्रैफिक डीएसपी के साथ बैठक करेंगे अौर किस तरह से बच्चों को कंट्रोल किया जाये, इसे लेकर उनसे एक रूट प्लान तैयार करायेंगे. इसके बाद अभियान चलाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement