इस दौरान अपराधियों ने केस करने पर गोली मारने की धमकी भी दी है. इस संबंध में घायल प्रदीप बनर्जी ने बताया कि शंकरपुर मेन रोड में उनकी अंडे की होल सेल दुकान है. वह सोमवार को दुकान बंद कर अपने घर तिलकागढ़ जा रहा था. उसी दौरान शंकरपुर मेन रोड के पास बाइक सवार तीन नकाबपोश ने उन्हें रोक कर पैसा की मांग की. पैसे देने से इनकार करने पर अपराधियों ने पिस्टल के बट से सिर पर हमला कर दिया.
उसके बाद जेब से 20 हजार रुपये लेकर अपराधी सरजामदा की ओर फरार हो गये. प्रदीप बनर्जी ने बताया एक अपराधकर्मी ने एक राउंड फायरिंग भी की. लेकिन मौके से पुलिस को कोई खोखा बरामद नहीं हुआ है. वहीं परसुडीह भाजपा मंडल के अध्यक्ष पंकज सिन्हा, प्रदीप मुखर्जी, त्रिदिव चट्टोराज व सुजीत अंबष्ठ घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गये.

