नामांकन दिन से अधिकांश पद पर निर्विरोध निर्वाचन के लिए बन गयी थी आम सहमति
कमेटी मेंबरों ने को-अॉप्शन से अध्यक्ष समेत दस अलग-अलग लोगों ने चुनाव किया
यूनियन के निर्वाचित 54 कमेंटी मेंबरों ने अगले तीन साल के लिए चुना नया अध्यक्ष व टीम
जमशेदपुर : सिदगोड़ा स्थित इंटक कार्यालय में रविवार को जादूगोड़ा लेबर यूनियन के निर्वाचित 54 कमेंटी मेंबरों ने अगले तीन साल के लिए डॉ अजय कुमार को नया अध्यक्ष चुन लिया. को-अॉप्शन के माध्यम से डॉ अजय कुमार का चयन किया गया. यूनियन के अॉफिस बियरर में महासचिव के पद पर सुनील कुमार बेहरा को चुना गया जबकि सहायक सचिव के पद पर दामू नायत, अवधेश कुमार अौर मदन दास को चुना गया है.
तीनों को पहली बार यूनियन में इंट्री मिली है. हालांकि पुरानी टीम में रहे जयंतो दास को फिर एक बार सहायक सचिव पद की जिम्मेवारी दी गयी है. उपाध्यक्ष के दोनों पद पर पुरानी टीम में रहे भरत हांसदा, लालमुनी सिंह को चुना गया. इसी तरह कोषाध्यक्ष व सहायक कोषाध्यक्ष पद पर भी नया चेहरा क्रमश: बीटी भद्रो अौर सुरजीत सिंह को चुना गया. कार्यकारिणी में दस नये लोगों को जगह दी गयी है तो सभी सदस्य पुरानी टीम के मेंबरों को दोबारा चुना गया.
चुनाव के उपरांत निर्वाचित सदस्यों की विधिवत घोषणा निर्वाची पदाधिकारी सह जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय खां ने यूनियन के कमेंटी मेंबर्स की बैठक में की. बैठक में सहायक निर्वाची पदाधिकारी ब्रजभूषण पांडेय भी मौजूद थे.