जमशेदपुर : फिल्म एक्टर डीनो मौर्या के मॉडल ओपन जिम अब शहर में भी उपलब्ध है. इस ओपन जिम का उपयोग युवाओं के साथ आम लोग भी कर सकेंगे. ओपन जिम टाटा स्टील ने कीनन स्टेडियम के सामने स्थित सर दोराबजी पार्क में लगाया है. टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट काॅरपोरेट सर्विसेज सुनील भास्करन ने कहा
कि शहर के सभी पार्क और मैदान में इसे लगाया जायेगा. स्टील मैटेरियल के बनाये गये इस ओपन एयर जिम में लोग हर तरह के शारीरिक एक्सरसाइज कर सकते हैं. यह प्रयोग डीनो मौर्या ने पहली बार मुंबई के मरीन ड्राइव में स्थापित कर किया था.