समीक्षा में एनएच-33 अंतर्गत बहरागोड़ा तक फोन लेन निर्माण में बाधक गालूडीह, घाटशिला, धालभूमगढ़, बहरागोड़ा, श्यामसुंदरपुर व अन्य इलाके में कई होटल, दुकान, मकान पर चरचा की.
डीसी ने एनएच फोर लेन निर्माण के लिए जमीन का मुआवजा ले चुके लोगों को स्वत: हटने का आदेश दिया. चाकुलिया समेत अन्य डायवर्सन को 48 घंटे के अंदर दुरूस्त करें. तेज बारिश के कारण जहां-जहां रोड खराब हुआ है या डायवर्सन खराब हो गया है, या बंद हो गया है उसे 48 घंटे के अंदर दुरूस्त करने को कहा गया. डीसी ने चाकुलिया डायवर्सन को तुरंत ठीक करने के लिए एजेंसी को निर्देश दिया.