Advertisement
घर-घर जाकर खोजा जा रहा लार्वा
जमशेदपुर : स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को बिष्टुपुर स्थित मलेरिया ऑफिस से डेंगू सर्च अभियान की शुरुआत की. सिविल सर्जन डॉक्टर एसके झा ने सभी एमपीडब्ल्यू, फाइलेरिया व मलेरिया विभाग के कर्मचारियों को सतर्कता से काम करने को कहा ताकि जिला में आउट ब्रेक डेंगू को रोका जा सकें. उन्होंने अक्षेस व जुस्को को साथ […]
जमशेदपुर : स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को बिष्टुपुर स्थित मलेरिया ऑफिस से डेंगू सर्च अभियान की शुरुआत की. सिविल सर्जन डॉक्टर एसके झा ने सभी एमपीडब्ल्यू, फाइलेरिया व मलेरिया विभाग के कर्मचारियों को सतर्कता से काम करने को कहा ताकि जिला में आउट ब्रेक डेंगू को रोका जा सकें.
उन्होंने अक्षेस व जुस्को को साथ लेकर काम करने की जरूरत बतायी. मलेरिया पदाधिकारी डॉक्टर साहिर पाल ने कर्मचारियों को यह बताया कि कैसे वे घरों में जाने पर लोगों को जागरूक करें. जिन इलाकों में डेंगू के मरीज मिल रहे है वहां विशेष ध्यान देने को कहा गया है. कार्यक्रम में श्रवण व शशि जी ने भी फिल्ड में क्या व कैसे काम करना है इसकी जानकारी दी. मौके पर एसीएमओ डॉ विभा शरण, मलेरिया व फाइलेरिया पदाधिकारी सहित विभाग के अन्य पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.
शहर को चार हिस्सा में बांटकर अभियान : डेंगू सर्च अभियान के लिए चार टीमें बनायी गयी है. इसमें आठ एमपीडब्ल्यू, तीन मलेरिया व फाइलेरिया पदाधिकारी, एक सुपरवाइजर शामिल है. शहर को बागबेड़ा, मानगो, साकची व परसुडीह में बांटा गया है. पहली टीम ने बागबेड़ा बड़ौदा घाट, बागबेड़ा पुलिया, स्टेशन परिसर, नया बस्ती व परसुडीह के दुखु टोला, लाइन किनारे, बंगाल कॉलोनी, भुइंयाडीह में काली मंदिर के आस-पास, मानगो पंजाबी लाइन, आजाद बस्ती के घरों की जांच की और एंटी लार्वा व ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करते हुए जागरूकता के लिए पंपलेट वितरण किया. घरों में वाटर कूलर, टंकी, टायर की जांच की गयी, जहां भी लार्वा मिले है उसको नष्ट किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement