Advertisement
केयू जारी करेगा दूसरी मेरिट लिस्ट
चाईबासा: कोल्हान विवि में बीएड नामांकन की पहली मेरिट लिस्ट की प्रक्रिया खत्म हो गयी है. कॉलेज प्रशासन अब पहले मेरिट लिस्ट में जारी विद्यार्थी का नामांकन नहीं ले सकते हैं. 13 अगस्त तक नामांकन की अंतिम तिथि निर्धारित की गयी थी. अब पहले मेरिट लिस्ट के विद्यार्थियों का नामांकन किसी भी हाल में नहीं […]
चाईबासा: कोल्हान विवि में बीएड नामांकन की पहली मेरिट लिस्ट की प्रक्रिया खत्म हो गयी है. कॉलेज प्रशासन अब पहले मेरिट लिस्ट में जारी विद्यार्थी का नामांकन नहीं ले सकते हैं. 13 अगस्त तक नामांकन की अंतिम तिथि निर्धारित की गयी थी. अब पहले मेरिट लिस्ट के विद्यार्थियों का नामांकन किसी भी हाल में नहीं होगा. शीघ्र ही दूसरी मेरिट लिस्ट विवि की ओर से जारी की जायेगी. विवि प्रशासन ने सभी बीएड कॉलेजों से अब तक हुई विद्यार्थियों का नामांकन सूची मांगी है.
सूची आने के बाद सेकेंड मेरिट लिस्ट तैयार होगा. हालांकि लगभग सभी कॉलेजों ने विवि को सूची उपलब्ध करा दी है. महिला कॉलेज चाईबासा, को-ऑपरेटिव कॉलेज, बहरागोड़ा कॉलेज, वीमेंस कॉलेज में पहले मेरिट लिस्ट में जारी सभी विद्यार्थियों का नामांकन नहीं हो पाया है. कई विद्यार्थी नामांकन लेने से वंचित रह गये हैं. उनका नामांकन अब होना मुश्किल है. पहले मेरिट लिस्ट में 100 सीटों की जगह 98 सीटों की सूची जारी की गयी है. 2 सीट सेकेंड मेरिट लिस्ट के लिये रखा गया था. वहीं वीमेंस कॉलेज जमशेदपुर में सबसे अधिक 200 सीट बीएड में है. बाकी अन्य कॉलेजों में सिर्फ 100-100 सीट ही है.
दूसरी मेरिट लिस्ट शीघ्र ही जारी की जायेगी. कुलपति के छुट्टी में जाने की वजह से लिस्ट जारी होने में थोड़ा विलंब हो गया. पहले मेरिट लिस्ट में जारी विद्यार्थी यदि 13 अगस्त तक संबंधित कॉलेज में नामांकन नहीं लिये हैं तो उनका नामांकन अब नहीं होगा. रिक्त सीट पर सेकेंड मेरिट लिस्ट के विद्यार्थियों को जगह दी जायेगी.
डॉ एम खान, सीवीसी, कोल्हान विवि
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement