29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटानगर : हाई अलर्ट के आदेश पर नींद भारी

सुरक्षा में तैनात जवानों की ऐसी लापरवाही कई सवाल खड़े करते हैं निखिल सिन्हा जमशेदपुर : स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भले ही जिला व चक्रधरपुर रेल मंडल में हाई अलर्ट की घोषणा कर दी गयी है. जगह-जगह जवानों को तैनात कर दिया गया है. ट्रेन में चलने वाले स्कॉर्ट पार्टी को […]

सुरक्षा में तैनात जवानों की ऐसी लापरवाही कई सवाल खड़े करते हैं
निखिल सिन्हा
जमशेदपुर : स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भले ही जिला व चक्रधरपुर रेल मंडल में हाई अलर्ट की घोषणा कर दी गयी है. जगह-जगह जवानों को तैनात कर दिया गया है. ट्रेन में चलने वाले स्कॉर्ट पार्टी को 24 घंटे विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश है. लोगों से भी सतर्क रहने की अपील की जा रही है.
लेकिन ड्यूटी पर तैनात जिला रेल पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल के जवानों पर नींद भारी पड़ रही है. शनिवार की रात को विभिन्न जगहों पर तैनात सुरक्षा कर्मी कार्य स्थल पर चौकस रहने के बजाय नींद लेते नजर आये. चक्रधरपुर रेल मंडल में दर्जनों ऐसे स्टेशन हैं जो नक्सल प्रभावित हैं. इनमें भी टाटानगर रेलवे स्टेशन को ए-वन श्रेणी में रखा गया है. इसके बाद भी स्टेशन की ऐसी सुरक्षा व्यवस्था और जवानों की लापरवाही कई सवाल पैदा करता है.
20 मई 2016 को कोकपाड़ा रेलवे स्टेशन पर नक्सलियों ने पैसेंजर ट्रेन के गार्ड और चालक को अगवा कर लिया था. साथ ही स्टेशन मास्टर के साथ मारपीट की थी. साथ ही करीब तीन घंटे तक हावड़ा-मुंबई रेल मार्ग पूरी तरह से ठप रखा था. ऐसे में वर्तमान सुरक्षा व्यवस्था से रेल यात्री या आम आदमी खुद को कितना सुरक्षित महसूस कर सकता है, यह सहज अंदाजा लगाया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें