अब अगली बैठक 18 अगस्त के बाद होगी. यूनियन नेतृत्व की ओर से 82 बिंदुओं पर चार्टर्ड ऑफ डिमांड प्रबंधन को सौंपा गया है. हालांकि वार्ता में शामिल होने गये किसी भी पदाधिकारी ने इस बारे में कुछ भी बोलने से इनकार किया. इधर, महामंत्री प्रकाश कुमार ने तो कहा कि वे वार्ता में गये ही नहीं थे.
Advertisement
टाटा मोटर्स: प्रबंधन के साथ यूनियन की हुई औपचारिक बैठक, ग्रेड व बोनस पर वार्ता शुरू
जमशेदपुर: टाटा मोटर्स में एक अप्रैल 2016 से लंबित ग्रेड रिवीजन और आगामी बोनस को लेकर टाटा मोटर्स प्रबंधन और टेल्को वर्कर्स यूनियन के बीच समझौते को लेकर शनिवार को वार्ता की औपचारिक शुरुआत हो गयी. शनिवार की शाम छह बजे वार्ता में शामिल होने कंपनी के जनरल ऑफिस में यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष गुरमीत […]
जमशेदपुर: टाटा मोटर्स में एक अप्रैल 2016 से लंबित ग्रेड रिवीजन और आगामी बोनस को लेकर टाटा मोटर्स प्रबंधन और टेल्को वर्कर्स यूनियन के बीच समझौते को लेकर शनिवार को वार्ता की औपचारिक शुरुआत हो गयी. शनिवार की शाम छह बजे वार्ता में शामिल होने कंपनी के जनरल ऑफिस में यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते, अध्यक्ष अमलेश कुमार, महामंत्री प्रकाश कुमार, सहायक सचिव नवीन कुमार, वाइस प्रेसिडेंट आकाश दुबे पहुंचे. प्रबंधन की ओर से प्लांट हेड एबी लाल ने पहली बैठक में सिर्फ औपचारिकता पूरी कर बैठक को समाप्त कर दिया. मौके पर प्रबंधन की ओर से सुमंत सिन्हा व रवि सिंह भी उपस्थित थे.
अध्यक्ष फहरायेंगे यूनियन ऑफिस में तिरंगा : टेल्को यूनियन ऑफिस में अध्यक्ष अमलेश कुमार झंडोत्तोलन करेंगे़ पहली बार टेल्को वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष यूनियन ऑफिस में झंडोत्तोलन करेंगे़.
16 को विरोध में ऑफिस बियररों की बैठक
यूनियन के अध्यक्ष अमलेश और महामंत्री प्रकाश कुमार के रवैये को लेकर मंगलवार को ऑफिस बियरर की बैठक में विरोध करेंगे. सूत्रों की मानें तो शनिवार की रात ऑफिस बियररों को जब वार्ता के संबंध में जानकारी मिली तो वे एकजुट हुए और गुप्त बैठक कर मंगलवार की बैठक में विरोध करने का निर्णय लिया. ऑफिस बियररों का कहना था कि अध्यक्ष, महामंत्री को वार्ता में नहीं जाना चाहिये था. वार्ता भी महामंत्री करेंगे. पीएफ ट्रस्टी, प्रवक्ता सब जगह महामंत्री ही जायेंगे.यह उचित नहीं है. पूर्व में अध्यक्ष अंतिम समय में वार्ता में जाया करते थे.
प्रबंधन ने मांगे तीन नाम, शामिल हुए पांच
ग्रेड वार्ता में कमेटी में नामों को लेकर विवाद गहरा गया है. प्रबंधन ने तीन नाम वार्ता के लिए मांगे थे, लेकिन यूनियन के पांच पदाधिकारी वार्ता में भाग लेने गये. सूत्रों की मानें तो इन्हीं पांचों का नाम वार्ता के तय किया गया है. पूर्व से ऑफिस बियरर और कमेटी मेंबर वार्ता में कोषाध्यक्ष प्रकाश कुमार, उत्तम गुहा, अजय भगत, कमेटी मेंबर अमोल कुमार, असिस्टेंट जनरल सेक्रेटरी सुभाष राय, कैसर खान, वाइस प्रेसिडेंट मो अमानद्दीन का नाम शामिल करने की मांग करते रहे हैं, लेकिन इनमें से किसी को वार्ता कमेटी में शामिल नहीं किया गया. ऑफिस बियररों का आरोप है कि अध्यक्ष- महामंत्री, कार्यकारी अध्यक्ष ऑफिस बियररों को बिना जानकारी दिये और विश्वास में लिये ही वार्ता में शामिल हुए.
महामंत्री प्रकाश कुमार मुंबई रवाना : पीएफ ट्रस्टी की बैठक में भाग लेने यूनियन के महामंत्री प्रकाश कुमार, अली राजा शनिवार की रात मुंबई रवाना हुए. 16 अगस्त को मुंबई में सुबह साढ़े दस बजे बैठक होगी. इसके बाद ये नेता पुणे प्लांट का दौरा कर सकते हैं. 20 अगस्त को दोनों नेता शहर लौटेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement