जमशेदपुरः राष्ट्रीय बालिका प्रोत्साहन योजना के तहत लड़कियों को प्रोत्साहन राशि दिये जाने को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सभी छात्राओं के आधार कार्ड तत्काल बनाने का आदेश दिया गया है.
मंगलवार को इसे लेकर डीइओ अशोक कुमार शर्मा को उपायुक्त कार्यालय तलब किया गया. उनसे आधार कार्ड बनाने की प्रगति रिपोर्ट मांगी गयी. उन्होंने सभी विद्यालयों में आधार कार्ड बनाने संबंधी बातों को कहा. इसके साथ ही यह भी बताया गया कि कई स्कूलों के प्रिंसिपल इस दिशा में गंभीर नहीं हैं. इसी वजह से उनके वेतन को रोका जा रहा है. इस पर उपायुक्त ने भी अपनी सहमति दी और वेतन रोकने की अनुशंसा करने का आदेश दिया. गौरतलब है कि जिले में करीब 5400 छात्राओं को पिछले पांच साल से राष्ट्रीय बालिका प्रोत्साहन योजना द्वारा दी जाने वाली राशि ( 3000 रुपये ) अब तक नहीं मिल पाये हैं. जबकि इसे लागू किये पांच साल हो गये हैं. इस योजना के तहत नौवीं क्लास में पढ़ने वाली सभी छात्राओं के अकाउंट में 3000 रुपये भेज दिये जाने हैं, जिसकी निकासी तब की जा सकती है जब छात्रा 18 साल की हो जायेगी. इस दिशा में गंभीरता नहीं दिखाने वाले 20 प्रिंसिपलों का वेतन रोक दिया गया है.