21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनिश्तिकालीन हड़ताल पर

जमशेदपुरः दैनिक वेतन भोगी मजदूरों को काम पर लेने की मांग को लेकर बीएसएनएल इयू के सदस्य अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं. यूनियन के जिला सचिव राम नरेश प्रसाद ने बताया कि मांगों को लेकर मंगलवार को एकदिवसीय सामूहिक अवकाश की घोषणा की गयी थी, लेकिन बाद में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय […]

जमशेदपुरः दैनिक वेतन भोगी मजदूरों को काम पर लेने की मांग को लेकर बीएसएनएल इयू के सदस्य अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं.

यूनियन के जिला सचिव राम नरेश प्रसाद ने बताया कि मांगों को लेकर मंगलवार को एकदिवसीय सामूहिक अवकाश की घोषणा की गयी थी, लेकिन बाद में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत यूनियन के प्रतिनिधि गोलमुरी स्थित वरीय महाप्रबंधक के कार्यालय के सामने जुटे. वे वहां धरनारत मजदूरों के साथ बैठ गये. श्री प्रसाद ने कहा कि जब तक कर्मचारियों को काम पर नहीं लिया जायेगा, तब तक हड़ताल जारी रहेगी.
ये हैं धरने पर बैठेत्ररामनरेश प्रसाद, एके डे, शिव कुमार पाल, रामेश्वर सिंह, निमाई चंद्र, एके पोद्दार, सीएस सिंह, नंद किशोर सिंह, विजय नारायण सिंह, जयप्रकाश सिंह, बीरबल यादव, कुली सिंह, कन्हैया सिंह, सोहन लाल पाल व अन्य.
हड़ताल का असर : प्रसादत्र
राम नरेश प्रसाद ने बताया कि हड़ताल का व्यापक असर दिखायी पड़ा है. जीएम कार्यालय नहीं आये. डीजीएम व अन्य पदाधिकारी भी थोड़ी देर ऑफिस में ठहरे, फिर चले गये. हड़ताल के कारण पूरी व्यवस्था चौपट हो गयी है. वरीय महाप्रबंधक ने गुरुवार को वार्ता का आश्वासन दिया है. यदि मांगें मानी गयीं तो हड़ताल खत्म होगी. रांची के सर्किल सेक्रेटरी ने भी सीजीएम को 27 मई को हड़ताल का नोटिस जारी कर दिया है. इयू के राष्ट्रीय महासचिव पी अभिमन्यु ने जमशेदपुर के हालात के बारे में दूरसंचार विभाग के वरीय अधिकारियों को सूचित किया है.
हड़ताल का नहीं पड़ा असरत्रबीएसएनएल के वरीय महाप्रबंधक बीएन सिंह ने बताया कि हड़ताल का कोई खास असर नहीं पड़ा है. 332 में से महज 32 कर्मचारियों ने अवकाश पर जाने के लिए लिखित सूचना दी है. मंगलवार को उन्होंने जमशेदपुर के कई केंद्रों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया. वहां सामान्य रूप से काम चल रहा था.
चार्जशीट हटाने के लिए हड़तालत्रबीएसएनएल इयू के सचिव रामनरेश प्रसाद को बोगस एलटीसी घोटाला मामले में विभाग की ओर से चार्जशीट किया गया है. वरीय महाप्रबंधक ने बताया कि उस मामले में उलझने के बाद कर्मचारियों को गुमराह कर हड़ताल-प्रदर्शन आदि किया जा रहा है. इस मामले की सूचना वरीय अधिकारियों को दी गयी है. चार्जशीट हट जाये, इसलिए विवाद खड़ा किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें