19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर के छात्रों का रांची में प्रदर्शन

रांची : झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित जेई की मुख्य परीक्षा स्थगति करने या परीक्षा में शामिल होने देने की मांग को लेकर जमशेदुपर स्थित पॉलिटेक्निक की छात्र- छात्राएं शनिवार की रात सीएम पहुंच गये. लेकिन जब विद्यार्थियों की मांग पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, तब विद्यार्थियों ने प्रदर्शन किया. जब विद्यार्थियों की […]

रांची : झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित जेई की मुख्य परीक्षा स्थगति करने या परीक्षा में शामिल होने देने की मांग को लेकर जमशेदुपर स्थित पॉलिटेक्निक की छात्र- छात्राएं शनिवार की रात सीएम पहुंच गये. लेकिन जब विद्यार्थियों की मांग पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, तब विद्यार्थियों ने प्रदर्शन किया. जब विद्यार्थियों की मांगें पूरी नहीं हुईं, तब विद्यार्थियों ने मंत्री नीरा यादव की गाड़ी को रोक दिया.
फिर भी बात नहीं बनी, तो चीफ जस्टिस के आवास के बाहर विद्यार्थी पहुंचे. वे चीफ जस्टिस से मिलने की मांग करने लगे. सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची. इसके बाद सभी छात्रों को समझा- बुझा कर वहां से भेज दिया. विद्यार्थियों ने बताया कि वे आर्किटेक्चरल ब्रांच के छात्र हैं. अब हमें यह बताया जा रहा है कि इस ब्रांच को एआइसीटी से मान्य प्राप्त नहीं है. मुख्य परीक्षा रविवार को होने वाली है. लेकिन हमें परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी गयी.
एक आतंकवादी को न्याय दिलाने के लिए लोग आधी रात में सक्रिय हो जाते हैं. लेकिन हमारी कोई सुनने वाला नहीं है. इधर मामले में रांची पुलिस के प्रवक्ता सदर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि जेई पीटी की परीक्षा में परीक्षार्थी पास कर चुके हैं. लेकिन उनको रविवार को आयोजित मेंस की परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड नहीं दिया गया था.
इसी वजह से वह मिलने के लिए सीएम के पास पहुंचे थे. सीएम के के प्रतिनिधि से उनकी बात हुई. लाैटने के दौरान वे मुख्य न्यायाधीश के आवास के बाहर पहुंचे गये. यह सोचते हुए कि लौटते हुए मुख्य न्यायाधीश से मिल लें. किसी ने कोई हंगामा नहीं किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें