जमशेदपुर: गुड़ाबांदा नक्सली दस्ता के सदस्य श्यामसुंदरपुर के केरुकोचा निवासी मंगल टुडू और उसकी प्रेमिका चाकुलिया निवासी सुनीता (काल्पनिक नाम) ने कहा है कि जंगल में नक्सलियों की स्थिति ठीक नहीं है. दस्ते में शामिल नये लोगों का शोषण होता है. यदि कोई दस्ता छोड़ने की बात कहता है, तो उसे गोली मारने की धमकी दी जाती है. दस्ते में शामिल महिलाओं से रेप किया जाता है. मंगल व सुनीता ने आत्मसमर्पण के बाद जमशेदपुर के गोलमुरी स्थित पुलिस लाइन में उक्त बातें कहीं.
गांव से जितेन उठा ले गया था दोनों को : मंगल ने बताया कि वह सातवीं पास है. एक वर्ष पूर्व जियान का जितेन मुंडा उसे गांव से उठाकर ले गया और कान्हू दस्ते में शामिल कराया. कुछ दिनों के बाद जितेन मुंडा उसकी प्रेमिका संगीता किस्कू को भी उठाकर दस्ते में ले आया. दोनों काफी समय से प्रेम संबंध में थे. वह जब कभी नक्सली घटना को अंजाम देने कहीं जाता, तो उसकी प्रेमिका को अकेला पाकर फोगड़ा और कार्तिक उसके साथ गलत हरकत करते. कार्तिक ने तो कई बार उसका रेप भी किया. दोनों शादी करना चाहते थे और दस्ते से बचकर किसी तरह भाग निकले. काफी दिनों से वह पुलिस के संपर्क में थे. उसने गांववालों से अपील की है कि नक्सलियों की स्थिति जंगल में ठीक नहीं है. गांव के युवा नक्सली दस्ते से न जुड़ें.
दस्ते के लिए खाना बनाती थी प्रेमिका कार्तिक ने किया रेप
महिला नक्सली ने बताया कि एक वर्ष पूर्व उसके प्रेमी मंगल को उठाने के कुछ दिनों बाद जितेन उसे भी उठाकर नक्सली दस्ते में ले गया. वहां वह दस्ते के लिए खाना बनाने और बर्तन धोने का काम करती थी. कान्हू मुंडा के नहीं रहने पर कार्तिक ने उसके साथ कई बार रेप किया. फोगड़ा मुंडा ने भी एक-दो बार रेप का प्रयास किया था. इसका विरोध करने पर वे लोग जान से मारने की धमकी देते थे.
हिम्मत जुटाकर उसने कान्हू मुंडा को आपबीती सुनायी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई. वह कक्षा नौंवी तक पढ़ी है और अागे पढ़ना चाहती है. उसे शिक्षक बनने की इच्छा है. अभी उसकी उम्र 17 वर्ष है. बालिग होने के बाद मंगल के साथ शादी कर अपना घर बसायेगी. उसने बताया कि दस्ते से जुड़ी एक अन्य महिला नक्सली गुरुबारी भी पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण करना चाहती है.
मंगल व प्रेमिका ने समारोह में किया सरेंडर, डीआइजी ने किया स्वागत
जमशेदपुर. गुड़ाबांदा के कान्हू मुंडा नक्सली दस्ते के सक्रिय सदस्य मंगल टुडू (श्यामसुंदरपुर) तथा उसकी प्रेमिका ने गुरुवार को गोलमुरी पुलिस लाइन में आयोजित समारोह में कोल्हान डीआइजी शंभु ठाकुर के समक्ष सरेंडर कर दिया. समारोह का आयोजन झारखंड सरकार की आत्मसमर्पण पुनर्वास नीति के तहत किया गया था. दोनों पिछले कुछ दिनों से पुलिस के संपर्क में थे. जिला पुलिस व सीआरपीएफ को दोनों से पूछताछ में कान्हू दस्ते के बारे में कई अहम जानकारियां मिली हैं.
दोनों की निशानदेही पर गुड़ाबांधा थाना क्षेत्र में छापेमारी कर काफी मात्रा में विस्फोटक, कपड़े, खाने-पीने के सामान के अलावा प्रिंटर आदि बरामद हुए हैं. दोनों नक्सलियों को पुनर्वास नीति के तहत दी जाने वाली दो लाख की राशि में से तत्काल डीआइजी व एसएसपी ने 25-25 हजार रुपये के चेक दिये. प्रत्येक माह दोनों को एसपीओ के तहत साढ़े तीन हजार रुपये मिलेंगे. दोनों का डीआइजी ने पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित भी किया.
स्वागत भाषण एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने दिया. मंच का संचालन डीएसपी केएन मिश्रा ने किया. समारोह में सीआरपीएफ कमांडेट पीके सिंह, सूर्यकांत सिंह, सिटी एसपी प्रशांत आनंद, ग्रामीण एसपी एम अर्शी, जैप-6 के कमांडेट शैलेंद्र कुमार वर्णवाल व घाटशिला एसडीपीओ मंच पर मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन ग्रामीण एसपी एम अर्शी ने किया.
नक्सलियों को बहुत ही इज्जत के साथ समारोह स्थल पर लाया गया. बारिश से बचने के लिए सुनीता (काल्पनिक नाम) को छाते में लातीं महिला सिपाही व (दाएं) मंगल को छाता लगाकर लाते सार्जेंट मेजर राजीव कुमार.