Advertisement
ढाई घंटे घर रहा बंद, इसी दौरान चोरों ने बोला धावा
जमशेदपुर. मानगो थाना क्षेत्र के दाईगुट्टू धोबी लाइन के पीछे किराये के मकान में रहने वाले अरुण कुमार कर्मकार के घर में चोरी कर ली गयी. घटना रविवार की रात साढ़े आठ बजे से लेकर 11 बजे के बीच की है. करीब ढाई घंटे घर में ताला बंद कर अरुण कुमार टेल्को अपने दामाद के […]
जमशेदपुर. मानगो थाना क्षेत्र के दाईगुट्टू धोबी लाइन के पीछे किराये के मकान में रहने वाले अरुण कुमार कर्मकार के घर में चोरी कर ली गयी. घटना रविवार की रात साढ़े आठ बजे से लेकर 11 बजे के बीच की है.
करीब ढाई घंटे घर में ताला बंद कर अरुण कुमार टेल्को अपने दामाद के घर कुछ समारोह में सिरकत करने गये थे. वापस रात को घर लौटने पर उन्हें घटना की जानकारी हुई. सूचना पाकर देर रात को मानगो पुलिस पहुंची. पुलिस ने मामले की छानबीन की. समाचार लिखे जाने तक अरुण कुमार द्वारा मानगो थाना को लिखित शिकायत की जा रही है. अरुण कुमार ने बताया कि वह टाटा स्टील में ठेकाकर्मी है. धोबी लाइन में वह नालंदा बुक स्टोर के मालिक रतन सोनार के घर पर किराया में रहते हैं.
रात आठ बजे वह ताला बंद कर परिवार के साथ टेल्को गये थे. लौटने पर देखा कि मेन गेट का ग्रील का ताला टूटा है और अंदर अलमीरा से सामान बिखरा पड़ा है. चोर घर से नकद रुपये समेत कान की बाली, चेन व पायल ले गये हैं. कुल 40 हजार रुपये का सामान चोरी होने की बात पुलिस को बतायी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement