Advertisement
पुलिस मेंस एसोसिएशन का महाधिवेशन आज से, शामिल होंगे 70 हजार प्रतिनिधि
जमशेदपुर: झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन का महाधिवेशन 11 जुलाई से गोलमुरी पुलिस लाइन में शुरू हो रहा है. यह चार दिन तक चलेगा. रविवार देर शाम तक राज्य के विभिन्न जिले से डेलिगेट्स पहुंचे. गोलमुरी पुलिस लाइन में यह चौथा महाधिवेशन है. अधिवेशन में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री रघुवर दास, विशिष्ट अतिथि डीजीपी डीके पांडेय होंगे. […]
जमशेदपुर: झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन का महाधिवेशन 11 जुलाई से गोलमुरी पुलिस लाइन में शुरू हो रहा है. यह चार दिन तक चलेगा. रविवार देर शाम तक राज्य के विभिन्न जिले से डेलिगेट्स पहुंचे. गोलमुरी पुलिस लाइन में यह चौथा महाधिवेशन है. अधिवेशन में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री रघुवर दास, विशिष्ट अतिथि डीजीपी डीके पांडेय होंगे.
एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरेश कुमार तथा सचिव कालिका राय ने बताया कि महाधिवेशन का उद्घाटन अपराह्न तीन बजे होगा. इसमें राज्यभर से 70 हजार प्रतिनिधि शामिल होंगे. महाधिवेशन में शामिल होने वाले डेलिगेट्स को पांच दिन का अवकाश दिया गया है.
इन मुद्दों पर होगी चर्चा
13 माह के वेतन व सभी पुलिसकर्मियों को विशेष कर्तव्य भत्ता
वर्दी भत्ता चार हजार से बढ़ाकर दस हजार करने व अर्द्धसैनिक बलों की तरह राशन मनी
पुलिसकर्मियों के दो बच्चों की पढ़ाई के लिए राशि व राज्य के सभी स्कूल-कॉलेजों में नामांकन की सुविधा
पुलिसकर्मियों का इलाज अच्छे अस्पताल में कराने की व्यवस्था व पुलिस केंद्र में कैंटीन का संचालन
सभी जिला इकाई में अत्याधुनिक बैरकों का निर्माण
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement