ग्रामीणों को उनके जमीन से बेदखल कर विस्थापित किया जायेगा. इससे आदिवासी-मूलवासियों की सामाजिक, सांस्कृतिक व धार्मिक पहचान भी स्वत: नष्ट हो जायेगी. उन्होंने कहा कि आदिवासी बहुल वाले क्षेत्र को इससे अलग रखा जाये, अन्यथा माझी परगना महाल इसके विरोध में सड़क पर उतरने को बाध्य होगा. तालसा माझी बाबा दुर्गाचरण मुर्मू ने कहा कि अब आदिवासी ऐसे किसी भी योजना के लिए जमीन नहीं देंगे, जिससे अस्तित्व मिटने की खतरा हो. पहले ही खनिज, डैम, कारखाने, कंपनी समेत अन्य सरकारी योजनाओं में अपनी जमीन दे चुके हैं.
Advertisement
ग्रेटर जमशेदपुर का करेंगे विरोध
जमशेदपुर: करनडीह दिशोम जाहेरथान प्रांगण में जमशेदपुर से सटे विभिन्न गांवों के ग्रामप्रधानों की एक बैठक हुई. बैठक में ग्रेटर जमशेदपुर का विरोध किया गया. जुगसलाई तोरोफ परगना दासमत हांसदा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रेटर जमशेदपुर बनने से शहर से सटे पंचायत क्षेत्रों में रहने वाले आदिवासी-मूलवासी को सबसे ज्यादा नुकसान […]
जमशेदपुर: करनडीह दिशोम जाहेरथान प्रांगण में जमशेदपुर से सटे विभिन्न गांवों के ग्रामप्रधानों की एक बैठक हुई. बैठक में ग्रेटर जमशेदपुर का विरोध किया गया. जुगसलाई तोरोफ परगना दासमत हांसदा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रेटर जमशेदपुर बनने से शहर से सटे पंचायत क्षेत्रों में रहने वाले आदिवासी-मूलवासी को सबसे ज्यादा नुकसान होगा. सबसे पहले तो आदिवासियों का मूल स्तंभ स्वशासन व्यवस्था का अस्तित्व खत्म हो जायेगा.
अब एक इंच जमीन देना आदिवासी-मूलवासी को मंजूर नहीं है. बैठक में शहर से सटे विभिन्न गांवों के ग्रामप्रधान, शिक्षाविद, समाजसेवी व ग्रामीण मौजूद थे. दुर्गाचरण मुर्मू, मधु सोरेन, रमेश मुर्मू, नरेश मुर्मू, रमेश हांसदा, डीसी मुर्मू, प्रभाकर तिर्की, सीआर माझी, केसी मार्डी, युवराज टुडू, सुखराम किस्कू, लखन मुर्मू, सुशील मुर्मू, भागमात साेरेन, सिमल मुर्मू, लवकुश हांसदा समेत 38 गांव के ग्रामप्रधान मौजूद थे.
जसकनडीह में बैठक
जमशेदपुर. परसुडीह क्षेत्र के जसकनडीह में ग्रामप्रधान रामकृष्ण सामद की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें ग्रेटर जमशेदपुर का विरोध किया गया. श्री सामद ने कहा कि ग्रेटर जमशेदपुर के नाम पर फिर शहर से सटे ग्रामीणों को उनकी जमीन से बेदखल किया जायेगा. बैठक में डेमका सोय, गुुरुचरण सामद, दखिन टुडू, कोंका हेंब्रम, गंगाराम बानरा, लखीचरण हेंब्रम, लाखो हेंब्रम, दुर्गा हेंब्रम, जेना जामुदा समेत अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement