जमशेदपुर: झारखंड राज्य अनुसचिवीय कर्मचारी संघ ( समाहरणालय संवर्ग) की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही. कर्मचारी काम छोड़ कर जिला मुख्यालय परिसर में दिन भर धरने पर बैठे रहे. लिपिकों की हड़ताल के कारण कार्यालय का कामकाज ठप रहा.
हड़ताल के कारण सबसे ज्यादा असर प्रमाण पत्र निर्गत होने पर पड़ रहा है. अंचल से निर्गत होने वाले आय, जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र प्रखंड से निर्गत होने वाले जन्म -मृत्यु प्रमाण पत्र का काम ठप है. साथ ही अनुमंडल कार्यालय में रोजाना बनने वाले विलंब शुल्क के साथ बनने वाले जन्म प्रमाण पत्र, अधिवास तथा जिला मुख्यालय से बनने वाले चरित्र,निवास प्रमाण पत्र का काम ठप पड़ गया है. बुधवार को प्रमाण पत्र निर्गत नहीं हुए. हालांकि धालभूम अनुमंडल कार्यालय में दो उर्दू अनुवादक रहने के कारण कुछ काम होने की बात कही जा रही है.
प्रमाण पत्र निर्गत करने के वैकल्पिक व्यवस्था करने का निर्देश. उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने कहा कि कर्मचारियों की हड़ताल का असर कामकाज पर पड़ने से वे इनकार नहीं कर सकते, लेकिन हड़ताल के कारण केंद्रीय विकास योजनाओं पर असर नहीं पड़ा है. हड़ताल के कारण प्रमाण पत्र निर्गत होने का काम बाधित नहीं हो इसका उन्होंने आदेश दिया है. प्रमाण पत्र निर्गत करने के लिए फील्ड के स्टाफ को लगाने और वैकल्पिक व्यवस्था करने का निर्देश बीडीओ को दिये गये हैं.